World Cup 2023 में टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड मुकाबले से बाहर हो सकता है स्टार ऑलराउंडर: रिपोर्ट

World Cup 2023 में टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड मुकाबले से बाहर हो सकता है स्टार ऑलराउंडर: रिपोर्ट
पंड्या नहीं हैं पूरी तरह फिट

Highlights:

हार्दिक पांड्या अभी अपनी इंजरी पर काम कर रहे हैंइस वक्त बैंगलोर में स्थित एनसीए में रिकवर हो रहे हैंभारत को अपना अगला मुकाबला अब 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला होना है. लेकिन इससे पहले हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे. क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या की चोट ज्यादा सीरियस नहीं बताई जा रही है लेकिन टीम मैनेजमेंट 30 साल के क्रिकेटर को लेकर जल्दी नहीं करना चाहता है.

 

बोर्ड देना चाहता है और समय

 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि, हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस सकते हैं. बता दें हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को मुकाबले के दिन चोट लग गई थी. गेंदबाजी के दौरान उनका टखना मुड़ गया था और इसके बाद वो पूरी तरह मैदान से बाहर चले गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी धर्मशाला मुकाबले में हार्दिक टीम के साथ नहीं गए. बीसीसीआई ने इसके बाद अपडेट जारी कर कहा कि, लखनऊ में हार्दिक सीधे टीम से जुड़ेंगे.

 

बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में अब तक सभी 5 मुकाबले जीत लिए हैं और टीम को अब तक कोई नहीं हरा पाया है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को टीम इंडिया धूल चटा चुकी है. ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत और चाहिए. हार्दिक पंड्या की बात करें तो ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. पंड्या की तीन मैचों में सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी आई और वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर थे. वहीं तीन मैचों में पंड्या ने कुल 5 विकेट लिए हैं. पंड्या की जगह पिछले मैच में सूर्य को टीम में खिलाया गया था.

 

हार्दिक की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने अच्छी फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को भी धर्मशाला में बड़ी आसानी से हरा दिया था. हार्दिक वर्ल्ड कप में आगे होने वाले मुकाबलों में पूरी तरह से फिट रहे इसी कारण उन्हें रिकवर करने के लिए थोड़ा और समय दिया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम का होगा पत्ता साफ, इन 4 में से चुना जाएगा पाकिस्तान का अगला कप्तान!
बाबर आजम से छीनो कप्तानी, पाकिस्तान के सात पूर्व कप्तानों ने किया हल्ला बोल, इस खिलाड़ी को कमान देने की मांग