हार्दिक पंड्या वर्ल्ड चैंपियन बनकर भारत आ गए है. कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में जिस मैदान पर उनकी हूटिंग हुई, आज उसी मैदान पर उनके नाम के नारे लगे . पंड्या भी इसे देखकर काफी इमोशनल हो गए थे और उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में हुए वर्ल्ड चैंपियंस के सम्मान समारोह में खड़े होकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने खुलासा किया कि हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी मुश्किल रहे. जिस दौर से वो गुजरे, उसके वो हकदार नहीं थे.
क्रुणाल पंड्या का कहना है हूटिंग से लेकर लोगों की बकवास बातें तक, सब भूल गए थे कि वो भी एक इंसान हैं और उनके इमोशंस हैं. अब पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी पंड्या के मुश्किल समय पर बात करते हुए दिल छूने वाली बात कही. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में पंड्या को फाइटर बताया. उन्होंने कहा-
अगर पंड्या का पूरा करियर देखें तो उनमें जबरदस्त आत्मविश्वास दिखता है. अपनी काबिलियत पर इतना आत्मविश्वास नॉन मेट्रो के खिलाड़ियों में बहुत कम दिखाई देता है. उनमें और उनके भाई क्रुणाल पंड्या में अपनी काबिलियत पर आत्मविश्वास दिखता है और उसी वजह से उनकी परफॉर्मेंस आत्मविश्वास की परफॉर्मेंस है.
गावस्कर का कहना है कि ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो हूटिंग या बूइंग से नर्वस नहीं होता, मगर फिर भी उन्हें दिखाना होता है कि वो नर्वस नहीं हैं और लड़ेंगे और पंड्या ने वही करके दिखाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पंड्या ने आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करके भारत को जीत दिला दी थी. फाइनल पर बात करते गावस्कर ने कहा-
उन्होंने जो 16 रन डिफेंड किए, वो तो बात है, मगर इससे पहले भी उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की, वो हमें भूलना नहीं चाहिए. उन्हें 5 से 6 ओवर मिलते थे, उसमें आकर वो करीब 30 रन बना देते थे. रोहित शर्मा ने उन्हें अपनी काबिलियत को सही से दिखाने का मौका दिया. पंड्या ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उन्हें रिप्लेस किया था, मगर वर्ल्ड कप में रोहित ने उन पर भरोसा दिखाया. ये उनका बड़प्पन दिखाता है. जब भारतीय टीम की बात होती है तो उसमें कोई घमंड नहीं आना चाहिए.
पूर्व भारतीय दिग्गज गावस्कर ने कहा कि रोहित और पंड्या दोनों से ही ये बात सीखी जा सकती है कि जब बात नेशनल टीम की आए तो उसमें कभी भी अहंकार नहीं आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: