टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरी दुनिया को अगर किसी एक बल्लेबाज के फॉर्म में लौटने का इंतजार है तो वो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली का बल्ला फिलहाल पूरी तरह शांत है और तीन मैच खेल चुका ये बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन भी नहीं बना पाया है. टीम मैनेजमेंट को तो चिंता सता ही रही है लेकिन विराट कोहली भी इसे लेकर चिंतित हैं. विराट कोहली को लेफ्ट आर्म पेसर्स नेट्स में काफी ज्यादा तंग कर रहे हैं. सुपर 8 मुकाबले से पहले विराट कोहली को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया. लेकिन इस दौरान उन्हें लेफ्ट आर्म पेसर्स को खेलनी में परेशानी हुई.
कोहली आक्रामक और क्लासिक शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन टूर्नामेंट के तीन मैचों में अब तक उनके बल्ले से 1,4 और 0 रन निकले हैं. फैंस चिंतित हैं कि आखिर विराट का बल्ला कब बोलेगा.
लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ दिक्कत में कोहली
रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के नेट सेशन के दौरान विराट कोहली को खलील अहमद की गेंद खेलने में काफी परेशानी हो रही थी.पूरे करियर में विराट कोहली को लेफ्ट आर्म पेसर्स ने काफी ज्यादा तंग किया है और ये अब तक चल रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोहली नेट्स में बड़े शॉट्स खेल रहे थे. इसके बाद कुलदीप और खलील उन्हें गेंदबाजी करवाने के लिए आए. कुलदीप की हर गेंद को विराट ने मिडिल किया लेकिन खलील की गेंदों को वो मिस कर गए जिसके बाद उन्हें गुस्सा भी आया.
बता दें कि खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट उनका पूरा साथ दे रहा है. टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि सुपर 8 में विराट अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे. भारतीय टीम को अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान से 20 जून को भिड़ना है. इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश और फिर अंत में अफगानिस्तान से होगी. टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंची है. कनाडा के खिलाफ भी टीम जीत हासिल कर लेती लेकिन बारिश के चलते ये मैच रद्द हो गया जिसके चलते टीम को सिर्फ एक ही पाइंट मिला. ऐसे में भारत के 3 मैचों में कुल 7 पाइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें :-