रोहित शर्मा से आगे निकले जसप्रीत बुमराह, टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब आईसीसी ने दिया खास सम्मान

रोहित शर्मा से आगे निकले जसप्रीत बुमराह, टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब आईसीसी ने दिया खास सम्मान
जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

Story Highlights:

आईसीसी ने किया जून 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान

मेंस में जसप्रीत बुमराह और विमेंस में स्मृति मांधना को मिला अवॉर्ड

ICC Player Of the Month June 2024: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 15 विकेट निकाले थे. बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड भी किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. अब आईसीसी की ओर से उन्हें जून 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. इस अवॉर्ड के लिए बुमराह के साथ-साथ रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी नॉमिनेट किया गया था. वहीं महिला क्रिकेट में यह अवॉर्ड भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना को मिला है.

बुमराह-मांधना को आईसीसी अवॉर्ड

 

आईसीसी ने जून 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. इस बार मेंस और वुमेंस दोनों क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारी है. मेंस क्रिकेट में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिला है. वहीं वुमेंस आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड इस बार भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना के खाते में आया है. बुमराह ने यह अवॉर्ड अपने परिवार को डेडिकेट किया है. बुमराह ने आईसीसी से कहा,  

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था. 30 साल के जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए, इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.17 की थी. वहीं बात अगर स्मृति मांधना की करें तो उन्होंने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 113, 136 और 90 रनों की पारियां खेली थीं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में भी शतक जड़ा था. उन्होंने 161 गेंद पर 149 रन बनाए थे.


ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'