आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकाबले में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने बाबर आजम को एक ख़ास गिफ्ट दिया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान पर टीम इंडिया ने भले ही पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. लेकिन पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बाबर आजम जैसे ही 155 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन गए. उसके बाद पाकिस्तान के विकेटों की लाइन लग गई और उनकी पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने 30.3 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर पाकिस्तान को सात विकेट से धूल चटा डाली. भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के इतिहास में साल 1992 से लगातार 8वीं बार हराया है.
ये भी पढ़ें :-