लखनऊ का एकाना स्टेडियम वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया के आला दर्जे के बल्लेबाजों के लिए डरावना सपना साबित हो रहा है. इस मैदान में विराट कोहली, जो रूट, बेन स्टोक्स से लेकर स्टीव स्मिथ तक खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. इस तरह क्रिकेट की दुनिया के जो तुर्रम खान माने जाते हैं उनका यहां बाजा बज गया. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में कोहली, रूट, स्टोक्स तीनों बिना खाता खोले आउट हुए. ये तीनों ही पहली बार वर्ल्ड कप में जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी लखनऊ में खाता नहीं खोल पाए थे. उनका भी वर्ल्ड कप का पहला और इकलौता डक लखनऊ में ही आया.
भारत इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान सबसे पहले कोहली जीरो पर आउट हुए. उन्होंने नौ गेंद खेली और इसके बाद डेविड विली की गेंद पर वे मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स के हाथों लपक लिए गए. इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 31 मुकाबले खेले थे और सबमें रन बनाए थे. जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई तो जो रूट पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह के शिकार बन गए. इस तरह वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के नंबर तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए. यह एक नया इतिहास बना. फिर स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इस तरह एक ही मुकाबले में तीन धाकड़ बल्लेबाजों का साफ-सुथरा रिकॉर्ड बिगड़ गया.
लखनऊ में वर्ल्ड कप 2023 के चार मुकाबले हो चुके हैं. अब केवल एक मैच बचा है जिसमें अफगानिस्तान और नेदरलैंड्स की टक्कर होगी जो 3 नवंबर को है.
ये भी पढ़ें
4 हार से परेशान पाकिस्तानी टीम ने कोलकाता पहुंचकर उड़ाई दावत, ऑनलाइन मंगाए बिरयानी, कबाब और शाही टुकड़ा समेत ये पकवान
IND vs ENG : इंग्लैंड के दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को क्यों कराया शांत? ICC के Video से जानें मामला
IND vs ENG : गोल्डन डक पर आउट होते ही बौखला गए जो रूट, अंपायर को बल्ला दिखाकर ये क्या कर डाला? देखें Video