विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? कौन है भारत का सबसे महान बल्लेबाज, इमरान खान ने भारतीय हाई कमिश्नर को बताया था जवाब

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? कौन है भारत का सबसे महान बल्लेबाज, इमरान खान ने भारतीय हाई कमिश्नर को बताया था जवाब
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

पाकिस्तान में रहे भारत के पूर्व हाई कमिश्नर ने बड़ा खुलासा किया है

अजय बिसारिया ने कहा कि इमरान खान ने विराट को महान बताया था

टीम इंडिया के लेजेंड्री बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट के लिए वो किया है जिसकी चर्चा पूरे दुनियाभर में होती है. लेकिन अक्सर दोनों को लेकर ये सवाल उठता है कि कौन है सबसे महान बल्लेबाज? इस बीच कुछ लोग सचिन तो कई विराट कोहली का नाम लेते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक समय ये बता दिया था कि सचिन और विराट में से कौन सबसे महान खिलाड़ी है. इमरान खान ने कहा था कि वो विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से ज्यादा बड़ा बल्लेबाज मानते हैं. इमरान ने इस बात का खुलासा पाकिस्तान में भारत के हाई कमिश्ननर के तौर पर काम कर चुके अजय बिसारिया के सामने किया था. और बिसारिया ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में ये बात बताई है.

विराट हैं महान


बता दें कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद बिसारिया को पाकिस्तान सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बिसारिया ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में कहा कि इमरान खान ने उन्हें बताया था कि विराट कोहली सचिन से ज्यादा बेहतर हैं और वो उन्हें ज्यादा रेटिंग देंगे. क्योंकि कोहली ने भारत को लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मैच जिताए हैं. जबकि सचिन के केस में ऐसा नहीं था.

बिसारिया ने ये भी बताया कि टीम इंडिया के पूर्व और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को भी पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाता है. बता दें कि इसी महीने इमरान खान को जेल की सजा सुनाई गई थी. उनपर अहम जानकारी लीक करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इमरान को अप्रैल 2022 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. इमरान खान ने इसके बाद आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान की आर्मी ने अमेरिका के साथ मिलकर ये प्लान किया है.

ये भी पढ़ें:

PSL 2024: 52 गेंदों में अफ्रीकी क्रिकेटर ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक फिर भी हार गई टीम, बाबर- अयूब के बूते पेशावर की जीत

PSL 2024 : रिजवान और हेंड्रिक्स की तूफानी बैटिंग से जीती मुल्तान, क्वेटा को 13 रन से चखाया हार का स्वाद

WPL 2024, MI vs GG : शबनिम और एमिलिया के कहर से 126 पर ढेर हुई गुजरात, मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत के धमाके से लगातार जीता दूसरा मैच