IND vs ENG मैच से कोहली-रोहित का यह वीडियो देख लेंगे फैंस तो मिट जाएंगे सोशल मीडिया के झगड़े!

IND vs ENG मैच से कोहली-रोहित का यह वीडियो देख लेंगे फैंस तो मिट जाएंगे सोशल मीडिया के झगड़े!
रोहित शर्मा विराट कोहली की कैमिस्ट्री वर्ल्ड कप में खूब दिख रही है.

Story Highlights:

यह वीडियो मोहम्मद शमी के मोईन अली को आउट करने के बाद का है.

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार बॉलिंग कर महफिल लूट ली. इस मैच में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अंग्रेज बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अगर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के फैंस देख लेंगे तो सोशल मीडिया पर होने वाले कई सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे. साथ ही फैंस के बीच अपने पसंदीदा प्लेयर्स को सबसे अच्छा बताने का दंभ और अहंकार भी मिट सकता है. रोहित-विराट दोनों भारतीय टीम के अहम और सबसे बड़े खिलाड़ियों में से हैं. लेकिन इन दोनों के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नीचा गिराने की कोशिश करते रहते हैं.

भारत-इंग्लैंड मैच से रोहित और कोहली का जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों खुशी से भरे हुए हैं और विकेट मिलने का जश्न मनाते हुए आते हैं. फिर कोहली रोहित को उठा लेते हैं. यह वीडियो इतनी पॉजीटिव वाइब से भरा हुआ है कि दोनों दिग्गजों को खुशी से झूमते हुए देखकर फैंस का दिन बन जाता है. यह वीडियो मोहम्मद शमी के मोईन अली को आउट करने के बाद का है. इंग्लिश बल्लेबाज शमी की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपका जाता है. यह इंग्लिश पारी का छठा विकेट होता है.

 

रोहित ने कोहली की जगह ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है. इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश थी. इन दोनों सूरमा प्लेयर्स को कई अलग-अलग तरह नामों से पुकारकर चिढ़ाया जाता है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद रोहित और कोहली के बीच तनातनी की खबरें आई थीं. तब इनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ लिखा गया था. लेकिन मैदान में इन दोनों के बीच कभी तनाव नहीं देखा गया. दोनों ने मिलकर कई ऐसी साझेदारियां की हैं जिन्होंने क्रिकेट के नए कीर्तिमान गढ़े हैं तो भारत की जीत की बुनियाद तैयार की है. रोहित-कोहली की जोड़ी क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ियों में से हैं.

 

ये भी पढ़ें

4 हार से परेशान पाकिस्तानी टीम ने कोलकाता पहुंचकर उड़ाई दावत, ऑनलाइन मंगाए बिरयानी, कबाब और शाही टुकड़ा समेत ये पकवान
लखनऊ में सूरमा बल्लेबाजों के बिगड़े आंकड़े, कोहली से लेकर स्टोक्स और स्मिथ सबका वर्ल्ड कप रिकॉर्ड हुआ खराब
IND vs ENG : इंग्लैंड के दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को क्यों कराया शांत? ICC के Video से जानें मामला