Sanju Samson Catch: संजू सैमसन को आउट देने में थर्ड अंपायर ने की जल्दबाजी! मैदानी अंपायर से भिड़े राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, देखिए Video

Sanju Samson Catch: संजू सैमसन को आउट देने में थर्ड अंपायर ने की जल्दबाजी! मैदानी अंपायर से भिड़े राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, देखिए Video
संजू सैमसन कैच दिए जाने पर अंपायर से बहस करते दिखे.

Story Highlights:

संजू सैमसन का कैच शे होप ने बाउंड्री पर लिया था.

संजू सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान के हाथ से मैच निकल गया.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कैच आउट देना विवादों में आ गया. राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में दिल्ली के शे होप ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ा. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद सैमसन को आउट करार दिया. लेकिन उन्होंने रिव्यू करने में बहुत कम समय लिया और टॉप एंगल नहीं देखा. ऐसे में उनके फैसले पर सवाल उठे. सैमसन भी पूरी तरह से सहमत नहीं दिखे. वे मैदानी अंपायर से बहस करते नज़र आए. हालांकि बाद में उन्हें जाना पड़ा. सैमसन के आउट होने से राजस्थान के हाथ से मैच निकल गया. 221 रन का पीछा करते हुए टीम 201 रन ही बना सकी और 20 रन से हार गई.

DC vs RR IPL 2024 Scorecard

सैमसन ने राजस्थान की पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हवाई शॉट खेला जो लॉन्ग ऑन पर गया. यहां पर शे होप ने बायीं तरफ जाते हुए गेंद को लपक लिया. इस दौरान वह बाउंड्री रोप के काफी करीब थे. ऐसे में मैदानी अंपायर्स ने थर्ड अंपायर की मदद ली. इस दौरान एक रिप्ले में दिखा कि होप का जूता रोप के काफी करीब था. ऐसा लग रहा था कि शायद वह टच हुआ. यह ऊपर से देखे गए रिप्ले में लगा. लेकिन बाकी रिप्ले में लगा कि दिल्ली के फील्डर का जूता रोप के पास था लेकिन टच नहीं हुआ. थर्ड अंपायर ने कैच को जांचने के लिए ज्यादा जूम नहीं किया. न ही उन्होंने दोबारा से टॉप एंगल से रिप्ले देखा. इसी मसले पर विवाद हुआ.

सैमसन ने अंपायर्स से की बहस

 

सैमसन का कैच साफ-सुथरा नहीं लग रहा था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को भी ऐसा ही लगा. ऐसे में उन्होंने आउट दिए जाने पर फौरन अंपायर्स के पास जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वे अंपायर्स के फैसले से सहमत नहीं थे लेकिन कुछ कर भी नहीं सकते थे. वे सुस्त कदमों से डग आउट लौटे. एकबारगी तो लग रहा था कि वे अंपायर के फैसले को रिव्यू करने वाले थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

 

सैमसन ने 46 गेंद का सामना किया और आठ चौकों व छह छक्कों से 86 रन की पारी खेली. जब तक वे क्रीज पर थे तब तक राजस्थान की जीत तय लग रही थी लेकिन उनके जाने के बाद बाकी बल्लेबाज लड़खड़ा गए और टीम हार गई.

 

ये भी पढ़ें

संजू सैमसन के आउट होने पर दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने कर दी ऐसी हरकत, नारे लगाकर चिढ़ाया, देखिए Video

IPL 2024 में भारतीय बॉलर्स की हो रही जमकर धुनाई, बने रन लुटाने की मशीन, दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी शर्मनाक लिस्ट में शामिल

DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी

DC vs RR: अंपायर्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ गड़बड़ी कर दी? वाइड बॉल रिव्यू में गलत गेंद दिखाने के लगे आरोप