West Indies Cricket: वेस्ट इंडीज क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. पुरुष टीम में जहां सीनियर खिलाड़ी टेस्ट से दूरी बना रहे हैं तो महिला क्रिकेट में संन्यास का मौसम चल रहा है. 18 जनवरी को वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम की चार सीनियर खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेकर हलचल मचा दी. अनीसा मोहम्मद, शकीरा सलमान, किसिया नाइट और किशोना नाइट ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया. ये चारों 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली स्क्वॉड का हिस्सा थीं. इन चारों के संन्यास का फैसला ऐसे समय पर आया है जब आठ महीने बाद बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
अनिसा मोहम्मद ने 2003 में 15 साल की उम्र में वेस्ट इंडीज के लिए डेब्यू किया था. वह ऑफ स्पिनर गेंदबाज रहीं. उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में विंडीज टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए. उनके नाम 141 वनडे में 180 और 117 टी20 इंटरनेशनल में 125 विकेट लिए. वह टी20 इंटरनेशनल में महिला और पुरुषों में पहली क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 शिकार किए थे. साथ ही वेस्ट इंडीज की पहला महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली. अनिसा ने पांच वनडे और सात टी20 वर्ल्ड कप खेले. वह आखिरी बार वेस्ट इंडीज के लिए मार्च 2022 में खेली थी.
कैसा रहा शकीरा और नाइट बहनों का रिकॉर्ड
शकीरा मीडियम पेसर गेंदबाज रही हैं और उनका इंटरनेशनल करियर 2008 से शुरू हुआ. उन्होंने 100 मैच में 82 विकेट लिए. 96 टी20 इंटरनेशनवल में उनके नाम 51 विकेट रहे. वह आखिरी बार वेस्ट इंडीज के लिए फरवरी 2023 में टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं. किसिया और किशोना दोनों जुड़वां बहनें हैं. दोनों अगले महीने 32 साल की हो जाएंगी. किसिया ने 2011 तो किशोना ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. किसिया विकेटकीपर बल्लेबाज रहीं और उन्होंने 87 वनडे में 1327 और 70 टी20 इंटरनेशनल में 801 रन बनाए. किशोना ने 51 वनडे में 851 और 55 टी20 में 546 रन बनाए. ये दोनों आखिरी बार दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में नज़र आई थीं.
ये भी पढ़ें
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और कोच कोविड पॉजिटिव, पाकिस्तान के खिलाफ T20I मैच से पहले टीम में खलबली
अजिंक्य रहाणे के साथ यह क्या हो गया! लगातार दूसरे मैच में बिखरी उम्मीदें, 2 गेंद तक नहीं खेल पा रहे, सैमसन की टीम के आगे भी फेल
एक-दूसरे से 7500KM दूर RCB के दो बल्लेबाज, फिर भी दिखाया एक जैसा 'हाहाकारी शो', गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा ठोके तूफानी शतक