बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि किसे होना चाहिए पाकिस्तान का अगला कप्तान?, सरफराज अहमद ने लिया बड़ा नाम

बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि किसे होना चाहिए पाकिस्तान का अगला कप्तान?, सरफराज अहमद ने लिया बड़ा नाम
टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Story Highlights:

Babar Azam : बाबर आजम के बाद कौन होगा पाकिस्तान का कप्तान

Babar Azam : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने लिया बड़ा नाम

Babar Azam : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में उनकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. इसके बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटकी है और उन्हें पाकिस्तान के कप्तान पद से फिर इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है. हालांकि पीसीबी ने बाबर आजम की कप्तानी पर अभी तक फैस नहीं लिया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बाबर आजम की जगह किसे कप्तान बनाना चाहिए, इसको लेकर एक बड़ा नाम सुझाया है.

सरफराज अहमद ने क्या कहा ?


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने वन क्रिकेट से बात करते हुए कहा,

अगर हमें पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम को सही रास्ते में लाना है तो एक बड़ी सर्जरी की जरूरत है. मेरे ख्याल से सिर्फ तीन सस्यीय चयन समिति होनी चाहिए. वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बाहर करने से कुछ नहीं होगा, मोहम्मद युसूफ और असद शफीक भी ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं.


वहीं सरफराज अहमद ने बाबर आजम की जगह पाकिस्तान के अगले कप्तान को लेकर कहा,

बाबर आजम दोबारा बने थे पाकिस्तान के कप्तान 


पाकिस्तान क्रिकेट की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 में भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी. जिसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था. बाबर के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाया गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बाबर दोबारा कप्तान बन गए थे. अब माना जा रहा है कि शाहीन अफरीदी फिर से कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के नसीम शाह को 1.35 करोड़ का भारी नुकसान, PCB ने जानिए क्यों इस गेंदबाज के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन?

गौतम गंभीर की चयनकर्ता अजीत अगरकर से जल्द होगी मुलाकात, टी20 और वनडे कप्तान पर होगा बड़ा फैसला

जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम कर बठे बड़ी गलती, फैंस ने जमकर लिए मजे तो उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या है मामला ?