भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे युवराज सिंह पर बायोपिक बनने जा रही है. टी20 सीरीज और 200 नॉट आउट सिनेमा मिलकर यह फिल्म बनाएंगे. युवराज सिंह की मौजूदगी में टी सीरीज प्रमुख भूषण कुमार और 200 नॉट आउट सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के रवि भागचंदका ने यह ऐलान किया. अभी तक फिल्म का नाम, डायरेक्टर और कलाकारों पर फैसला नहीं हुआ है. इस बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी. रवि भागचंदका ने इससे पहले 2017 में रिलीज हुई 'Sachin: A Billion Dreams' को प्रड्यूस किया था. इसमें महान क्रिकेटर सचिन के जीवन को दिखाया गया था.
युवराज ने बायोपिक के ऐलान के मौके पर कहा, मैं खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी भूषण और रवि द्वारा पूरी दुनिया के मेरे फैंस को दिखाई जाएगी. क्रिकेट से मुझे सबसे ज्यादा प्यार रहा है और अपने सभी उतार-चढ़ाव के दौरान इससे मुझे काफी सहारा मिला है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म लोगों को उनकी चुनौतियों का सामना और सपनों को पूरा करने में मदद करेगी. भारतीय क्रिकेटर्स में अभी तक मिताली राज, एमएस धोनी, प्रवीण तांबे को जीवन पर फिल्में बन चुकी हैं. इनके अलावा भारतीय टीम के 1983 में वर्ल्ड कप जीतने पर भी फिल्म आई है. जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक भी रिलीज होने को है.
युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले. इनमें 11778 रन बनाए. साथ ही 148 विकेट भी चटकाए. उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें