Asia Cup 2025: टीम इंडिया के शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस टाइमिंग की डिटेल्‍स तक, यहां जानें सब कुछ

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के शेड्यूल से लेकर प्रैक्टिस टाइमिंग की डिटेल्‍स तक, यहां जानें  सब कुछ

Story Highlights:

भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना अभियान शुरू करेगी.

भारतीय टीम शुक्रवार को दुबई में प्रैक्टिस करेगी.

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम एशिया कप 2025 की अपनी तैयारी के आखिरी पड़ाव पर है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए शुक्रवार शाम दुबई के आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस करेगी. शाम 6 बजे से 9 बजे तक होने वाली यह ट्रेनिंग टूर्नामेंट से पहले टीम का पहला सामूहिक वर्कआउट होगा.

अलग-अलग रवाना

टूर्नामेंट के लिए ग्रुप के रूप में टीम रवाना नहीं होगी. खिलाड़ी अलग-अलग सफर करेंगे और अलग-अलग समय पर टीम से जुड़ेंगे. सभी मेंबर्स को गुरुवार शाम तक दुबई में इकट्ठा होने के लिए कहा गया है और आधिकारिक तौर पर तैयारियां शुक्रवार से शुरू होंगी.

टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार 9 सितंबर से होगी. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच अफगानिस्‍तान और हॉन्‍ग कॉन्‍ग के बीच खेला जाएगा. अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरने वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम 14 सितंबर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी और फिर 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी. इसके बाद 20 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे.

भारत का एशिया कप स्‍क्‍वॉड

अमित मिश्रा ने बताया अपने क्रिकेट करियर का सबसे यादगार लम्हा, कहा- जब ये खिलाड़ी चोटिल हुआ तब...