Haris Rauf Penalty : भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज के मुकाबले में हारिस रऊफ ने स्टैंड में बैठे फैंस की तरफ अभद्र इशारा किया था. जिसका कनेक्शन खेल में राजनीतिक गतिविधि से जोड़ा गया और बीसीसीआई ने इसकी शिकायत आईसीसी से दर्ज की. हारिस के अलावा साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया और उन पर भी आईसीसी ने फैसला सुना दिया है.
साहिबजादा के साथ क्या हुआ ?
वहीं भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने वाले साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन (बल्ले को बंदूक की तरह दिखाना) किया. इसके लिए आईसीसी ने हालांकि उनके खिलाफ कोई ज्यादा कड़ा एक्शन नहीं लिया और उनको सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है. जिससे सुपर 4 स्टेज में होने वाली दोनों हरकतों पर फैसला सामने आ गया है.
भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल
वहीं एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को होगा, जबकि इसके बाद रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 41 साल के इतिहास में पहली बार खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-