PAK VS OMA : पाकिस्तान ने जीता टॉस, ओमान की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing XI

PAK VS OMA : पाकिस्तान ने जीता टॉस, ओमान की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing XI
पाकिस्तान और ओमान के कप्तान सलमान आगा और जतिंदर सिंह

Story Highlights:

PAK VS OMA, Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने जीता टॉस

PAK VS OMA, Asia Cup 2025 : पाकिस्तान की पहले बल्लेबाजी

PAK VS OMA, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने मैचों में जीत से आगाज किया. इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला खेलने ओमान के सामने उतरी. दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है.

पहली बार जीतने उतरेगी पाकिस्तान

वहीं एशिया कप की बात करें तो इसके इतिहास में पाकिस्तान की टीम अभी तक सिर्फ दो बार ही खिताब जीत सकी है. जबकि टी20 फॉर्मेट वाला एशिया कप पाकिस्तान एक भी बार नहीं जीत पाई है. इस लिहाज से पाकिस्तान की टीम अब यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

पाकिस्तान की Playing XI :- साइम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.

ओमान की Playing XI :- जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.