एशिया कप में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं बल्कि...

एशिया कप में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं बल्कि...
मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं ऑफ फॉर्म हूं न की रन

सूर्य इस एशिया कप में फ्लॉप रहे हैं

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस बैटर ने 7 मैचों में 72 रन ठोके. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा. सूर्य ने 18 की औसत से रन ठोके. लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि, मुझे लगता है कि मैं आउट ऑफ फॉर्म हूं लेकिन मैं आउट ऑफ रन नहीं हूं.

स्ट्राइक रेट पर पड़ा असर

सूर्यकुमार यादव इस सदी के सबसे तगड़े टी20 बैटर हैं. लेकिन एशिया कप में उनके आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं थे. 7 मैचों में इस बैटर ने 101.40 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और सिर्फ 72 रन ठोके. सूर्य के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 37.08 की औसत से 90 मैचों में 2670 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 164.20 की रही है.

साल 2025 में कैसा रहा सूर्य का प्रदर्शन

साल 2025 में सूर्य ने टी20 में अब तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. सूर्य ने साल 2025 में कुल 11 पारी में 100 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11.11 की औसत रखी है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 105.26 की रही है. सूर्य अपनी आक्रामक शॉट्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से वो जोर नहीं दिखाया.

सूर्य ने की पूरी टीम की तारीफ

एशिया कप की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने पूरी टीम की तारीफ की और कहा कि, मैं यहां एक खिलाड़ी को श्रेय नहीं देना चाहते. सभी ने अपना अपने रोल निभाया. तिलक वर्मा ने फाइनल में अहम पारी खेली और कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल दिया. ये सिर्फ फाइनल के बारे नहीं था.