ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हंगामा! दिग्गज खिलाड़ी ने स्टीव स्मिथ पर बोला हमला, कहा- वह पैसों के लिए...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हंगामा! दिग्गज खिलाड़ी ने स्टीव स्मिथ पर बोला हमला, कहा- वह पैसों के लिए...
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्टीव स्मिथ की जगह खतरे में है.

Highlights:

स्टीव स्मिथ ने 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन असरहीन रहे हैं.

स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड दौरे पर भी टी20 सीरीज में कामयाब नहीं रहे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलेक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच स्टीव स्मिथ की जगह खतरे में लग रही है. लेकिन यह क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में अभी खेल रहा है. पूर्व क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने स्मिथ पर टी20 क्रिकेट को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि वह इस फॉर्मेट में केवल इसलिए खेल रहा है ताकि अपनी जेबें भर सकें. स्मिथ अभी न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में खेले थे. लेकिन वह छाप नहीं छोड़ सके. इस दौरे पर दो टी20 मैचों में वह 11 और चार रन ही बना सके. ऐसे में लग रहा है कि वे जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को मिस कर जाए.

 

34 साल के स्मिथ ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं है. कई लोगों का कहना है कि उन्हें यह फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए और टेस्ट-वनडे पर ध्यान देना चाहिए. जॉनसन का कहना है कि स्मिथ भविष्य में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए टी20 खेल रहे हैं. उन्होंने The Nightly के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

 

मुझे आश्चर्य है कि क्या वह वास्तव में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट खेलना चाहता है. निश्चित रूप से वह दुनिया में अलग-अलग लीग में खेलेगा जब उसका टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा और शायद उसके सामने यह लालच है कि वह इंटरनेशनल स्तर और वर्ल्ड कप में प्रदर्शन करे जिससे लीग्स में खेलने के मौके बढ़ सके जहां उसे मोटा पैसा मिल सके.

 

जॉनसन बोले- स्मिथ को बनाने होंगे रन

 

जॉनसन ने आगे कहा कि स्मिथ के लिए इकलौती जगह ओपनर के तौर पर बचती है. उन्होंने कहा,

 

इससे उसे खेलने और आंखें जमाने का मौका मिलता है और एक बार ऐसा होता है तो वह मैदान के चारों तरफ शॉट लगा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पास विस्फोटक बैटिंग है वह स्मिथ के लिए सही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उसके रनों की जरूरत है और उसे लगातार ऐसा करना होगा तभी वर्ल्ड कप के लिए विचार होगा.

 

कैसा है स्मिथ का टी20 करियर

 

स्मिथ अगर वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को मिस करते हैं तो उनका टी20 इंटरनेशनल करियर खत्म हो सकता है. उन्होंने 67 टी20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं और इनमें 125.45 की स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए हैं. पांच अर्धशतक वे लगा सके हैं.

 

ये भी पढ़ें

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
इंग्लैंड को रांची में धूल चटाने के बाद क्यों अलग हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, धर्मशाला टेस्ट से पहले सामने आई वजह