चेन्नई टेस्ट में हार के बाद बांग्लादेशी ओपनर का बड़ा बयान, कहा- रोहित-विराट ने जो किया वही भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने भी किया, लेकिन...

चेन्नई टेस्ट में हार के बाद बांग्लादेशी ओपनर का बड़ा बयान, कहा- रोहित-विराट ने जो किया वही भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने भी किया, लेकिन...
विराट कोहली और रोहित शर्मा.

Highlights:

आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही छह विकेट लिए.

भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ली.

भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के योगदान के बावजूद कमाल किया और आसान जीत दर्ज की. इस दौरान बैटिंग में पहली पारी में आर अश्विन ने शतक लगाया तो रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक ठोका. फिर जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने बढ़िया बॉलिंग की. दूसरी पारी की बैटिंग में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतकों से भारत ने मजबूत स्कोर बनाया. अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश को चौथे ही दिन घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. इस नतीजे के बाद बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल ने अश्विन को टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह ही सबसे अहम खिलाड़ी बताया.

तमीम इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं और जियो सिनेमा के पैनल का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले टेस्ट के नतीजे के बाद कहा कि अश्विन ने चेन्नई टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी में मुख्य बल्लेबाज की तरह बैटिंग की. बकौल तमीम,

जो कुछ उसने किया वह जबरदस्त था, उसने किसी बल्लेबाज की तरह ही खेल दिखाया. मैं एक दूसरे देश से आता हूं. मैं हमेशा विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में सुनता हूं लेकिन रविचंद्रन अश्विन मेरे हिसाब से बराबर की अहमियत रखते हैं. क्योंकि हम उनकी तब ही बात करते हैं जब वे अच्छा करते हैं, जब वे शतक बनाते हैं, जब वे पांच-छह विकेट लेते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान जबरदस्त है. यह रोहित और विराट कोहली जितना बड़ा ही योगदान है.

 

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में रचा इतिहास

 

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही छह विकेट चटकाए. इससे वे टेस्ट क्रिकेट में एक मैदान पर दो बार शतक व पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही शतक और पांच विकेट चटकाने का कमाल किया था. वे अभी भारत के दूसरे सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज हैं और 500 से ऊपर शिकार कर चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND U19 vs AUS U19: भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर जीती सीरीज, 17 साल के बल्लेबाज ने 19 चौके-छक्कों से 22 ओवर में खत्म किया खेल

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के टारगेट पर 10000 रन, मगर उससे पहले डरा रहा इस भारतीय गेंदबाज का नाम, कहा- मैं उनका सामना...
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेटर दादी के निधन के बाद भी चेपॉक टेस्ट का बना हिस्सा, टीम इंडिया की जीत के बाद जाहिर किया दर्द