IND vs BAN: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे क्रिकेटर

IND vs BAN: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे क्रिकेटर
बैटिंग के दौरान एक्शन में विराट कोहली

Highlights:

IND vs BAN: विराट कोहली इंटनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैंIND vs BAN: विराट ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रन मशीन विराट कोहली ने भले ही बल्लेबाजी में 27 रन ठोके हों. लेकिन इस बल्लेबाज ने लेजेंड्री सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं. कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज क्रिकेटर हैं.

 

सबसे तेज कोहली


कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर तो हैं लेकिन उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग ऐसा कर चुके हैं. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 34.357 रन बनाए हैं. वहीं कुमार संगकारा ने 28,016 और रिकी पोंटिंग ने 27,483 रन बनाए हैं. विराट के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 शतक हो चुके हैं. वो तेंदुलकर के बाद इतने शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. सचिन के कुल 100 शतक हैं. सचिन को 27000 रनों के मुकाम तक पहुंचने में 623 पारियों का सहारा लेना पड़ा. वहीं विराट को ऐसा करने में 593 पारी लगे.

 

 

 

कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 8900 रनों से ज्यादा हैं. होम सीजन के दौरान ही वो टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने थे. अब तक तेंदुलकर 15,921, राहुल द्रविड़ 13,288, सुनील गावस्कर 10,122 रन बना चुके हैं. कोहली का अगला टारगेट इस फॉर्मेट में 30 शतक ठोकने का है.

 

मैच की बात करें तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. इस बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 72 रन ठोके. अपनी पारी में जायसवाल ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 11 गेंद पर ही 23 रन ठोके दिए. रोहित ने 3 छक्के और 1 चौका लगाया. शुभमन गिल ने ठीक ठाक बल्लेबाजी की और 36 गेंदों पर 39 रन बनाए. पंत बल्ले से फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा विराट भी सिर्फ 3 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. विराट ने 35 गेंदों पर 47 रन ठोके. विराट ने 4 चौके और 1 छचक्का लगाया. वहीं केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रन ठोक अच्छी फॉर्म का परिचय दिया. अंत में आकाशदीप ने 5 गेंदों पर 12 रन ठोक टीम के स्कोर को 285 रन पहुंचा दिया. भारत ने अपनी पारी 285 रन पर घोषित कर दी है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत ने 18 गेंदों में तोड़ा 147 साल के टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-जायसवाल के धमाकों से हिला बांग्लादेश

World Record: भारत ने छक्कों की बारिश कर तोड़ डाला इंग्लैंड का तगड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में लिखा नया कीर्तिमान

रोहित शर्मा ने दो छक्‍के लगाकर तोड़ दिया 1948 में बने क्‍लब का दरवाजा, कानपुर टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान ने मचाया हाहाकार