चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होने जा रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस तरह से टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है. उसने यह कदम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति देने के बाद उठाया है. इसके साथ ही टूर्नामेंट को लेकर उठ रहे तमाम सवाल और आशंकाएं भी खत्म हो गई. फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तब वे मैच भी दुबई में ही होंगे. आईसीसी के इस कदम ने स्पोर्ट्स तक की खबर पर मुहर लगाई है. स्पोर्ट्स तक ने जुलाई 2024 में ही कह दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही खेली जाएगी.
स्पोर्ट्स तक ने 6 जुलाई 2024 को कहा था, अगर उन्होंने (पाकिस्तान) चैंपियंस ट्रॉफी को बचाना है तो 99.9 फीसदी यह तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी. भारत अपने सारे मुकाबले हाइब्रिड (न्यूट्रल) देश में ही खेलेगा. ऐसे में फाइनल भी पहले से ही तय करना होगा. स्पोर्ट्स तक ने जब यह खबर दी थी कि तब कई लोगों ने सवाल उठाए थे और इनमें से ज्यादातर लोग पाकिस्तान से ही थे जिन्होंने कहा था ऐसा नहीं होगा. अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर हुई तो पाकिस्तान मेजबानी छोड़ देगा. भारत को उनके देश आकर खेलना ही होगा. अगर टीम इंडिया नहीं आई और चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराया गया तो पाकिस्तान इसका बहिष्कार करेगा.
यहां देखिए स्पोर्ट्स तक की 5 महीने पुरानी सटीक भविष्याणी
पाकिस्तान की तरफ से दी गई यह सब धमकियां थोथी साबित हुई. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराए जाने का रास्ता साफ हो गया था. पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से इस बारे में शुरू में काफी ना-नुकुर हुई. लेकिन बाद में उसने रुख नरम किया. उसने हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के संकेत दिए लेकिन आर्थिक मुआवजा, भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल मांगा. बीसीसीआई ने सैद्धांतिक रूप से अपनी मेजबानी में पाकिस्तान के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी. आईसीसी ने पाकिस्तान को किसी तरह का आर्थिक मुआवजा नहीं दिया. हालांकि 2027 में महिला आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी आईसीसी को देने की बात कही है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार हो रही है. इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी जो वर्ल्ड कप 2023 की रैंकिंग से तय हुई. सभी टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है. यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में होना है.
ये भी पढ़ें