Champions Trophy पर सुरेश रैना ने पाकिस्तान को आईना दिखाया, बोले- खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं

Champions Trophy पर सुरेश रैना ने पाकिस्तान को आईना दिखाया, बोले- खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं
Suresh Raina speaks at Agenda AajTak. (Courtesy: Internal)

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को तय हुआ है.

भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बीसीसीआई के स्टैंड को सराहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का समर्थन किया. सुरेश रैना ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई को पाकिस्तान में टीम भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर ही खेलेगा. इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने आनाकानी की थी. लेकिन बीसीसीआई के लगातार दबाव के बाद उसने इस पर हामी भर दी है. अब चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी. इसमें टीम इंडिया के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी ने इस पर मुहर लगा दी है.

सुरेश रैना ने एजेंडा आज तक 2024 के चैंपियंस सेशन में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. जो भी फैसला जय भाई (जय शाह) ने लिया है. यह सुरक्षा की लिहाज से अहम है. मुझे लगता है कि हाइब्रिड मॉडल के अनुसार टूर्नामेंट का होना अच्छा है. यह इसी तरह से अच्छा है.' भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. तब एशिया कप के लिए टीम इंडिया गई थी. 2012 में भारत और पाकिस्तान आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेले थे. यह सीरीज भारत में ही खेले गए थे.

फरवरी-मार्च में होनी है चैंपियंस ट्रॉफी

 

बीसीसीआई के टीम भेजने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल मानने में अड़चन डालता रहा. इससे चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी अभी तक जारी नहीं हो पाया है. हालांकि माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है. इसका आगाज 19 फरवरी से होना है और 9 मार्च को फाइनल खेला जाना है. इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. हरेक ग्रुप से टॉप-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.