'कैसे खेलना है, हमारा ब्‍लूप्रिंट क्‍या है?' Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय कोच का गेंदबाजों को खास मैसेज, ड्रेसिंग रूम का Video आया सामने

'कैसे खेलना है, हमारा ब्‍लूप्रिंट क्‍या है?' Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय कोच का गेंदबाजों को खास मैसेज,  ड्रेसिंग रूम का Video आया सामने
मॉर्ने मॉर्केल और गौतम गंभीर

Highlights:

मॉर्ने मॉर्केल ने मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाजों की तारीफ की.

वरुण चक्रवर्ती से भी काफी खुश हैं मॉर्केल.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों के बीच दुबई में चार मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने ड्रेसिंग रूम में गेंदबाजों को स्‍पेशल मैसेज दिया है. सेमीफाइनल से पहले मॉर्केल ने टीम को इस बात क्रेडिट दिया कि वो नॉकआउट राउंड तक पहुंचने के लिए कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के काबिल थे और यह एक बड़ा एरिया है जिसका वह ध्यान रखना चाहते थे. 

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह टीम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. मॉर्केल ने कहा- 

अगर आप टूर्नामेंट क्रिकेट खेलते हैं तो आप एक टीम के रूप में सेमीफाइनल और फाइनल से पहले कई चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि आज मेरे लिए यह एक शानदार मौका था.


साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ टॉप ऑर्डर के जल्‍दी पवेलियन लौटने के बाद मिडिल ऑर्डर की बैटिंग यूनिट को उनके संघर्ष का श्रेय भी दिया. उन्‍होंने कहा- 

मेरे लिए, मिडिल ऑर्ड को संघर्ष करते हुए, साझेदारी बनाते हुए देखना बहुत अच्छा था. श्रेयस आप और अक्षर ने दबाव को झेलते हुए, उन मिडिल स्‍टेज में हमारे लिए लड़ना सेमीफाइनल और फाइनल में जाने के लिए मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

 

उन्‍होंने आगे कहा- 

11-40 ओवर में 148 रन बनाते हुए, केएल (राहुल), आपने वह पार्टनरशिप की, वहां आए और खूबसूरती से खेले. आपने परिपक्वता दिखाई, आपने फाइट किया, बल्ले से कैरेक्‍टर दिखाया. साथ ही आपने (हार्दिक पांड्या) आखिरी 10 में 16 रन बनाने के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी खेली, जो शानदार थी. 

कंडीशन पर बात करते हुए मोर्केल का मानना ​​है कि बॉलिंग यूनिट को पता है कि इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए क्या करना है और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी इसी लय को बरकरार रखेगी. उन्‍होंने कहा- 

आप जानते हैं कि कैसे खेलना है, इस सतह पर गेंद के साथ हमारा ब्‍लूप्रिंट क्या है. जिस तरह से आपने विकेट लिए, उन्हें निचोड़ा और बीच के समय में डॉट बॉल फेंकी, वह शानदार था. 

मॉर्ने मॉर्केल ने न्‍यूलीलैंड  के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्‍यू मैच में पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके लिए काफी खुश हैं. बॉलिंग यूनिट के रूप में टीम अच्‍छी स्थिति में हैं. मॉर्केल ने कहा कि वह सेमीफाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा क्‍या अनफिट हैं? भारतीय कप्‍तान की फिटनेस पर सुरेश रैना का बड़ा बयान, बोले- सबको बता देना कि...

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में वरुण चक्रवर्ती पर मिस्‍ट्री, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा

'शमी साब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम, अब...', चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले मोहम्‍मद शमी को मिला खास मैसेज