टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का यू-टर्न, कमिंस को जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा - इससे फर्क नहीं पड़ता उनके...

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का यू-टर्न, कमिंस को जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा - इससे फर्क नहीं पड़ता उनके...
सेमीफाइनल में हार के बाद स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया

स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर दिया जवाब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले एक ही वेन्यू दुबई में खेल रही है. जिसमें अभी तक भारत ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया नौ मार्च को फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेलेगी. इस बीच सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ से जब दुबई में ही टीम इंडिया के खेलने से उसको मिलने वाले एडवांटेज पर सवाल किया गया तो उन्होंने पैट कमिंस की बात को ही नकार दिया. 


पैट कमिंस ने क्या कहा था ?


दरअसल, टीम इंडिया ने जब दुबई के मैदान में पाकिस्तान को हराया था तो इसके बाद पैट कमिंस ने कहा था कि दुबई में टीम इंडिया को सभी मैच खेलने से कहीं न कहीं फायदा मिल रहा है. हालांकि इसके बाद कमिंस ने माफ़ी भी मांग ली थी. लेकिन कमिंस के बाद साउथ अफ्रीकी और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाया था. जिस पर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पहली ही सफाई दे चुके हैं कि ये उनका घर नहीं बल्कि दुबई है और हर एक मैच अलग-अलग पिच में खेला जा रहा है. 

स्टीव स्मिथ ने दिया जवाब 


वहीं टीम इंडिया से सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे से संन्यास लेने वाले स्मिथ ने कहा, 

मैं नहीं मानता (भारत के पिच और हालात से परिचित होने की बात पर) इससे ज्यादा फर्क पड़ा है. भारत ने इस मैदान पर बहुत ही बढ़िया क्रिकेट खेला और पिच उनके स्पिनरों की शैली को सूट कर रही है. उनके पास ऐसे विकेट के लिए बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. जिन्होंने हमको मैच में पीछे धकेल दिया.

वहीं स्मिथ ने आगे कहा, 

हमारे पास 300 रन से अधिक का स्कोर बनाने के लिए कई मौके थे. पारी के दौरान शायद कई मौकों पर हमने एक अधिक विकेट गंवा दिया. अगर हम इनमें से किसी एक साझेदारी को थोड़ा और आगे बढ़ाते तो हम शायद 290-300 रन बना सकते थे. जिससे नतीजा बदल सकता था. 

स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान 


स्टीव स्मिथ की बात करें तो टीम इंडिया के सामने उन्होंने 73 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेज करने के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत के विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की तो उसके बाद स्मिथ ने अब वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने अपनी चेजमास्टर स्किल का खुलासा कर ही दिया, कहा- मैं इस एक चीज के हिसाब से अपने खेलने का स्टाइल तय करता हूं

टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात सुन गरजे भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान, बोले- सबको पहले से मालूम था, अगर इतने पेशेवर...