Rohit Sharma ने रांची टेस्ट जीतने के बाद इस बात पर जताई लाचारी, बोले- हम कुछ नहीं कर सकते

Rohit Sharma ने रांची टेस्ट जीतने के बाद इस बात पर जताई लाचारी, बोले- हम कुछ नहीं कर सकते
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए इंग्लैंड सीरीज में ओपनिंग में कमाल किया.

Highlights:

भारत को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी के बिना खेलना पड़ा.

रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह ने भी भारत-इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट मिस किए.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली. रांची टेस्ट में पांच विकेट से जीत के साथ भारतीय टीम ने घर में लगाकर 17वीं सीरीज अपने नाम की. रोहित शर्मा को इस सीरीज में अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ा. इनमें विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए तो आर अश्विन को तीसरे टेस्ट के दौरान घर लौटना पड़ा तो श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर हैं तो केएल राहुल भी इसी कारण से पहले टेस्ट के बाद से बाहर चल रहे हैं. रवींद्र जडेजा भी चोट से परेशान रहे और दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके. मोहम्मद शमी भी इंजरी के चलते ही सीरीज का हिस्सा नहीं है. लेकिन युवा खिलाड़ियों के दम पर भारत ने पासा पलट दिया और इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती पर पार पा ली.

 

रोहित ने रांची टेस्ट जीतने के बाद बड़े खिलाड़ियों के नहीं होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 

 

जब आप अहम खिलाड़ियों को मिस करते हैं तो यह कभी भी अच्छा नहीं होता. लेकिन एक ग्रुप के रूप में हम कुछ नहीं कर सकते. उनका काम पूरा करना आसान नहीं था लेकिन नए खिलाड़ियों ने बढ़िया तरीके से अपना काम किया. जब आप इस तरह से छाप छोड़ते हैं तो खुद को लंबे करियर के लिए अच्छी पॉजीशन में ले आते हैं. इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी.

 

 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप को डेब्यू कराया. इन चारों को सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने के चलते ही मौका मिल पाया. इन चारों में से पाटीदार को छोड़कर बाकी तीनों ने अच्छा खेल दिखाया है. सरफराज ने राजकोट की दोनों पारियों में नाबाद अर्धशतक लगाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. जुरेल ने रांची में 90 और नाबाद 39 रन के जरिए भारत को टेस्ट जिताया तो आकाश ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? कौन है भारत का सबसे महान बल्लेबाज, इमरान खान ने भारतीय हाई कमिश्नर को बताया था जवाब
IND vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी का टीम इंडिया ने बनाया मजाक, 22 महीने और 23 टेस्ट बाद पहली बार लगातार तीन टेस्ट में मिली हार
रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई