श्रेयस अय्यर ने टेस्ट टीम से बाहर होने के खतरे पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं केवल 3 दिन...

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट टीम से बाहर होने के खतरे पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं केवल 3 दिन...
श्रेयस अय्यर 2021 से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

Highlights:

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे थे.

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड सीरीज में मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल से चुनौती मिल रही.

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे थे. वहां पर वह चार पारियों में केवल एक बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके थे. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में जगह के लिए उन्हें केएल राहुल से चुनौती मिल रही है. भारतीय टीम इस सीरीज में राहुल के बजाए स्पेशलिस्ट कीपर को खिलाने के बारे में सोच रही है. ऐसा होने पर श्रेयस अय्यर की राह मुश्किल हो सकती है. इस बल्लेबाज ने टेस्ट टीम से बाहर होने के खतरे पर बात की है. उनका कहना है कि उन्हें कंपीटिशन पसंद है और इससे उन्हें निजी तौर पर कामयाब होने में मदद मिलती है.

 

श्रेयस ने ईसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे केवल तीन दिन का सोचना है. देखिए साउथ अफ्रीका में हमने जो पिछले दो टेस्ट मैच खेले वे तीन दिन के अंदर खत्म हो गए. तीसरा दिन हमेशा अहम होता है इसलिए मुझे केवल तीन दिन पर ध्यान देना है और अगर हुआ तो चौथा व पांचवां दिन आएगा.' साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था. वहीं दूसरा टेस्ट डेढ़ दिन में सिमट गया था. इस सीरीज में अय्यर 0, नाबाद 4, 31 और 6 रन के स्कोर बना सके थे.

 

श्रेयस कंपीटिशन पर क्या बोले

 

श्रेयस से जब भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में कंपीटिशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह मजेदार है. मुझे कंपीटिशन पसंद है और जब कंपीटिशन होता है तो आपके सामने चुनौतियां होती हैं. और व्यक्तिगत रूप से मैं वहीं कामयाब होता हूं. इसलिए मुझे आसपास कंपीटिशन पसंद है क्योंकि तब एकदूसरे से भिड़ सकते हैं और विरोधियों को भी अपनी प्रतिभा व स्किल्स दिखा सकते हैं.'

 

अय्यर ने नवंबर 2021 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उनका पहला टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ था. डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने एक शतक और अर्धशतक लगा दिया था. इसके बाद से वह चार अर्धशतक लगा सके हैं. 12 टेस्ट की 20 पारियों में 39.27 की औसत से 707 रन बन सके हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: 'टर्निंग पिच बनाई तो...', नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले किया सावधान

गुजरात टाइटंस ने जिसके लिए बहाए 3.6 करोड़ रुपये उसने की रनवर्षा, बिना आउट हुए 28 चौके-छक्कों से ठोके 171 रन
पिता इंजीनियर, मां साइंटिस्‍ट, कौन हैं युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाले प्रखर, 404 रन बनाकर मचाया तहलका