गुजरात टाइटंस ने जिसके लिए बहाए 3.6 करोड़ रुपये उसने की रनवर्षा, बिना आउट हुए 28 चौके-छक्कों से ठोके 171 रन

गुजरात टाइटंस ने जिसके लिए बहाए 3.6 करोड़ रुपये उसने की रनवर्षा, बिना आउट हुए 28 चौके-छक्कों से ठोके 171 रन
रॉबिन मिंज झारखंड के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

Story Highlights:

रॉबिन मिंज के लिए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई थी.

रॉबिन मिंज 21 साल के हैं और अभी तक सीनियर लेवल पर नहीं खेले हैं.

आईपीएल 2024 ऑक्शन में झारखंड के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज को लेने के लिए टीमों में तगड़ी होड़ देखने को मिली थी. गुजरात टाइटंस के 3.60 करोड़ रुपये में खरीदने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दांव लगाए थे. रॉबिन मिंज ने अब कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23 टूर्नामेंट) में बल्लेबाजी से दिखाया कि क्यों उनको लेकर टीमों में खलबली मची हुई थी. 15 जनवरी को उन्होंने झारखंड के लिए नाबाद 171 रन की पारी खेली. यह रन 162 पारियों में बनाए और 19 चौके व नौ छक्के उनके बल्ले से निकले. इससे झारखंड ने ओडिशा के 168 रन के जवाब में मैच के दूसरे दिन दो विकेट पर 372 रन बना लिए. मिंज के अलावा सत्य सेतु ने नाबाद 135 रन बनाए.

ये भी पढ़ें

53 रन में 10 विकेट गंवाकर हारी मयंक अग्रवाल की टीम, 110 रन का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल, 'फ्यूचर जडेजा' ने मचाया कोहराम
टीम इंडिया के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, इस दिग्गज की होगी छुट्टी, BCCI ने मांगी एप्लीकेशन
बड़ी खबर: भारतीय ओपनर ने 404 रन ठोक रचा इतिहास, चौकों-छक्कों का अर्धशतक भी जड़ा, राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन