शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने खोला बड़ा राज, कहा - पहले नेट सेशन में ही रवि शास्त्री ने उसे...

शुभमन गिल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने खोला बड़ा राज, कहा - पहले नेट सेशन में ही रवि शास्त्री ने उसे...
Shubman Gill in frame

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

शुभमन गिलकी लौटी फॉर्म

संजय बांगर ने गिल को लेकर खोला बड़ा राज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे मैच में 87 रनों के शानदार पारी खेली थी. जिससे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 93 रन बनाने के बावजूद उनको वनडे टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया. अब शुभमन गिल की टीम इंडिया में एंट्री और उनके भारतीय टीम के साथ पहेल नेट सेशन को याद करके अब टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर ने बड़ी अपडेट दी है. 

शुभमन गिल पर क्या बोले संजय बांगर ?


शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 के जनवरी माह में डेब्यू किया था. उस समय टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री थे और उनके साथ बैटिंग कुछ की भूमिका संजय बांगर निभा रहे थे. बांगर ने अब टीम इंडिया में शुभमन गिल के पहले नेट सेशन को याद करते हुए कहा, 

शुभमन गिल की पहली झलक हमें भारतीय टीम में उनके पहले नेट सेशन के दौरान मिली थी. टीम इंडिया में एक ट्रेडिशन है कि जब भी कोई बल्लेबाज आता है तो उसे काफी तेज थ्रोडाउन के सामने बैटिंग करनी होती है. उसने नेट्स में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और गिल की बैटिंग देखकर रवि शास्त्री काफी इम्रेस हुए. उन्होंने कहा कि एक कम्प्लीट प्लेयर मिल गया है जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है. 

शुभमन गिल का प्रदर्शन 


शुभमन गिल की बात करें तो साल 2019 से जबसे उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है. तबसे वह भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं. गिल अभी तक भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं. 25 साल के हो चुके गिल के नाम भारत के लिए 32 टेस्ट मचों में 1893 रन, 48 वनडे मैचों में 2415 रन और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 578 रन दर्ज हैं. शुभमन गिल अब आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार पदर्शन करके टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :-