IND vs AFG World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से फील्डिंग में भूल हो गई. उन्होंने 30 गज के घेरे में पांच के बजाए चार ही फील्डर लगाए. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैदानी अंपायर माइकल गॉफ को इसकी शिकायत की. उनकी शिकायत सही रही और गेंद नो बॉल करार दी गई. इससे अफगानिस्तान को फ्री हिट मिली. यह घटना अफगान पारी के 22वें ओवर में हुई. यह ओवर रवींद्र जडेजा ने कराया. हालांकि फ्री हिट का अफगान बल्लेबाज फायदा नहीं ले सके. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी.
घटना के अनुसार, 22वां ओवर लेकर जडेजा आए. स्ट्राइक पर हशमतुल्लाह थे. उन्होंने गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलना चाहा लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन के पास से चौके के लिए चली गई. शाहिदी ने फिर अंपायर गॉफ से कहा कि घेरे के अंदर चार ही फील्डर हैं. उन्हें पहले से इस बात की जानकारी थी लेकिन उन्होंने चतुराई दिखाई और गेंद फेंकने का इंतजार किया. अंपायर ने फील्ड सेटिंग देखने के बाद गेंद को नो बॉल करार दिया. इससे अफगानिस्तान को फ्री हिट मिली. हालांकि इसका फायदा शाहिदी नहीं ले पाए. उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की मगर गेंद मिड ऑफ पर ही लपक ली गई. हालांकि फ्री हिट पर कैच आउट मान्य नहीं होता है.
शकील ने तब 68 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान ने नेदरलैंड्स को 81 रन के अंतर से हराकर अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू किया था.
ये भी पढ़ें