भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि अभी टीम इंडिया के पास काफी विकल्प हैं और एक-एक जगह के लिए दो-तीन खिलाड़ी दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि भारत के पास तीन टीमें बनाने लायक खिलाड़ी हैं. दिनेश कार्तिक ने यह दावा भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के बाद किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. इस तरह भारत अपने पड़ोसी से वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार मैच जीता है.
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ऑएन मॉर्गन के साथ स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कार्तिक ने बताया कि अभी टीम इंडिया सबसे मजबूत है. उन्होंने कहा, 'यह अब तक की सबसे मजबूत टीम है. मैं ऐसा खिलाड़ियों की संख्या की वजह से कह रहा. आपको समझना होगा. एक टीम वर्ल्ड कप खेल रही है जिसे हम देख रहे हैं. एक टीम ने एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने वहां पर गोल्ड जीता. तीसरी टीम भी बन सकती है जो कहीं पर दौरा कर सकती है.'
कार्तिक ने आईपीएल को दिया क्रेडिट
इस दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या आपकी भी जगह इन टीमों में बनती है तो हंसते हुए उन्होंने कहा, 'इस समय तो नहीं.'
वर्ल्ड कप में भारत का जोरदार खेल
भारत ने अभी तक तीन वर्ल्ड कप मुकाबले खेले हैं और तीनों में जोरदार जीत हासिल की है. वह अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है. भारत ने भले ही 2011 के बाद से कोई वर्ल्ड कप न जीता हो लेकिन उसने लगातार कमाल का प्रदर्शन किया है. 2015 वर्ल्ड कप में उसने केवल एक मैच गंवाया था जो बदकिस्मती से सेमीफाइनल था. 2019 में दो मैच भारत हारा था. इनमें से एक लीग स्टेज में था तो दूसरा सेमीफाइनल में. इस लिहाज से भारत 2011 वर्ल्ड कप के बाद से सबसे कंसिस्टेंट टीम है लेकिन उसे नॉकआउट मैचों में खेल सुधारना होगा.
ये भी पढ़ें
बाबर आजम को साथी खिलाड़ी ने ही घेरा, साथ में वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज ने कहा- कप्तानी छोड़ दो
IND vs PAK: रवि शास्त्री ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, बोले- शाहीन को झाड़ पर नहीं बैठाना चाहिए
IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के मारने के बाद अंपायर को रोहित ने क्यों दिखाए बाइसेप्स, कहा - वो मेरे बैट पर सवाल....