इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले सपोर्ट स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है. उसने साइड आर्म बॉलिंग करने वाले एक भारतीय को अपने साथ जोड़ा. इंग्लैंड ने यह कदम बाएं हाथ के साइड आर्म गेंदबाज को शामिल किया है. गुवाहाटी में इंग्लिश टीम के वॉर्म अप मैचों से पहले सौरभ अंबातकर उनसे जुड़ गए. वह मुंबई और विदर्भ की ओर से एज लेवल क्रिकेट खेले हैं. इंग्लैंड ने बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करने के लिए यह कदम उठाया है. हालिया सालों में क्रिकेट टीमें अपने साथ बाएं हाथ के साइड आर्म स्पेशलिस्ट को रखने लगी है. भारतीय टीम के पास नुवान सेनेविरत्ने हैं जो श्रीलंका से आते हैं. इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ अहमदाबाद में खेलेगा. यह इस एडिशन का ओपनर भी होगा. जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम खिताब बचाने उतरेगी. उसने 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबातकर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम कर चुके हैं. वे पिछले कुछ सीजन में ही इस टीम के साथ रहे हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल लीग टी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के साथ भी रहे हैं. वे इंग्लिश टीम मैनेजर वेन बेंटले के साथ काम कर चुके हैं. बेंटले केकेआर के भी टीम मैनेजर हैं. अंबातकर गुवाहाटी में इंग्लिश टीम के साथ जुड़ गए और पूरे वर्ल्ड कप के लिए रहेंगे.
कैसा है इंग्लैंड का कोचिंग
इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच मैथ्यू मॉट, बैटिंग कोच मार्कस ट्रेसकॉथिक, फील्डिंग कोच कार्ल हॉपकिनसन, स्पिन बॉलिंग कोच रिचर्ज डॉसन और सीम बॉलिंग कोच डेविड सेकर हैं. ये सभी दाएं हाथ से काम करते हैं और इसी से थ्रोडाउन करते हैं. ऐसे में इंग्लिश टीम को एक बाएं हाथ के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की जरूरत थी. साथ ही मुख्य कोचेज से बोझ भी हल्का करना था.
इंग्लैंड को होती है बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने दिक्कत
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करने में दिक्कत होती है. 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जेसन बेहरनडॉर्फ और मिचेल स्टार्क के सामने नौ विकेट गंवा दिए थे. उस वर्ल्ड कप में कुल 20 विकेट बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने गिरे थे. यह किसी भी टीम के लिए सर्वाधिक थे. हालांकि इंग्लिश बल्लेबाजों ने छह से ऊपर की रनरेट से रन भी बनाए थे. भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में कई बाएं हाथ के गेंदबाज खेल रहे हैं. इनमें न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन प्रमुख हैं. बोल्ट ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में आठ विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक से जीता भारत, नेपाल को 23 रन से मात सेमीफाइनल में बनाई जगह
पीसीबी चीफ का बड़ा बयान, भारत- पाकिस्तान के बीच खेली जाए गांधी-जिन्ना ट्रॉफी, BCCI को भेजा प्रस्ताव
पिछले साल हुए रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे ऋषभ पंत, हेलीकॉप्टर से करेंगे केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा