ENG vs SA: इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल होने पर खो बैठा होश, बाउंड्री पारकर निकाला गुस्सा, कुर्सी फेंकी, ड्रेसिंग रूम में भी मचाया गदर

ENG vs SA: इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल होने पर खो बैठा होश, बाउंड्री पारकर निकाला गुस्सा, कुर्सी फेंकी, ड्रेसिंग रूम में भी मचाया गदर
इंग्लैंड के पेसर रीस टॉप्ली साउथ अफ्रीका से मैच में चोटिल हुए. (Getty Images)

Highlights:

रीस टॉप्ली लगातार चोटिल रहे हैं और कई सर्जरी करा चुके हैं.इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का मैच मुंबई में खेला जा रहा है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए. उन्हें प्रोटीयाज टीम की बैटिंग के सातवें ओवर में चोट लगी जिससे वह आखिरी गेंद फेंके बिना ही मैदान से बाहर चले गए. इससे रीस टॉप्ली तैश में आ गए. उन्होंने बाउंड्री पार करते ही गुस्सा निकाला और सीमारेखा के पास रखी कुर्सी को फेंक दिया. फिर तेजी से सीढ़ियां चढ़ते हुए ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए. वहां पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे किसी चीज को फेंकते हुए देखे गए. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का शीशा हिलता हुआ देखा गया. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.

 

टॉप्ली लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. वे कई बार सर्जरी करा चुके हैं. इंग्लैंड के पिछले मैच में भी उन्हें बाउंड्री के पास चोट लगी थी. तब वे ड्रेसिंग रूम में उपचार के बाद वापस आ गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपना चौथा और पारी का सातवां ओवर फेंकते समय उन्हें अंगुली पर गेंद लगी. फिजियो ने उनकी जांच की और स्प्रे किया. इसके बाद टॉप्ली ने एक गेंद और फेंकी मगर इसके बाद उन्होंने कप्तान जॉस बटलर से कह दिया कि वह आगे बॉल नहीं करा पाएंगे. ऐसे में जो रूट ने उनका ओवर पूरा कराया.

 

टॉप्ली को मिलेगी सजा

 

इस बर्ताव के बाद टॉप्ली को आईसीसी से सजा मिल सकती है. पिछले दिनों ऐसी ही हरकत अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने की थी. उन्होंने आउट होने के बाद नाखुशी जताते हुए बैट पटका था. उन्हें तब आईसीसी ने डांट लगाई थी. टॉप्ली पिछले साल वॉर्म अप मैच में चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए थे. फिर आईपीएल 2023 के दौरान कंधे में चोट लगने से टूर्नामेंट को बीच मे ही छोड़ने को मजबूर हो गए.

 

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के बेस्ट बॉलर हैं टॉप्ली

 

टॉप्ली को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में घुटने में चोट लगी थी. तब भी वे कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहे थे. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा छह विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.11 की और औसत 19.33 की रही है. 43 रन देकर चार विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होने से पहले उन्होंने क्विंटन डिकॉक का विकेट चटकाया था.

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वर्ल्ड कप में वार्डरोब मालफंक्शन का बना शिकार, Video वायरल होने के बाद कही यह बात

World Cup: पाकिस्‍तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी ने की दामाद शाहीन की तारीफ, मगर बाबर आजम के लिए क्‍या कह दिया
बाबर का प्रदर्शन देख टूटा पाकिस्तानियों का घमंड, विराट कोहली ने इस मामले में निकाली हेकड़ी, पहुंचे टॉप पर