india vs Pakistan World Cup 2023 Match Ticket Price: वर्ल्ड कप 2023 में भारत पाकिस्तान मैच की टिकटों की कीमतें आसमान छूने वाली हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दोनों पड़ोसी देश 14 अक्टूबर को टकराएंगे. भारत पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की टिकट की अधिकतम कीमत एक लाख रुपये तक हो सकती है. इस मुकाबले की टिकटों की कीमत दो हजार रुपये से शुरू होने की खबर है. स्पोर्ट्स तक को यह एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. अभी वर्ल्ड कप टिकटों की आधिकारिक कीमत को लेकर बीसीसीआई से पुष्टि होनी है. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन अपने यहां होने वाले मैचों की टिकटों की प्राइसिंग पर काम कर रहा है. अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान समेत कुल पांच मैच होने हैं और इसमें वर्ल्ड कप फाइनल शामिल है. 50 ओवर विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से शुरू होना है और 19 नवंबर को खिताब टक्कर होगी.
स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की टिकट की कीमत को लेकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में बातचीत हो रही है. अभी तक जो रूपरेखा बनी है उसके तहत सबसे सस्ती कीमत दो हजार रुपये होगी और अधिकतम एक लाख होगी. सबसे महंगी टिकट कॉर्पोरेट बॉक्स की होगी जिसकी चुनिंदा टिकट होंगी. दो हजार रुपये स्टेडियम से सबसे दूर की टिकट होगी. अभी टिकटों की यह कीमत प्रस्तावित है. आखिरी फैसला बीसीसीआई की अनुमति के बाद ही आएगा.
भारत पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की टिकटें कब से बुक होंगी?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैपेसिटी कितनी है?
अहमदाबाद स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख की है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. 2021 में ही यह बनकर तैयार हुआ था. पिछले दो सीजन से यहां पर आईपीएल फाइनल हुए हैं. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी यहीं पर होगी जिसमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टक्कर होनी है.
अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के मैच
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड- 5 अक्टूबर
भारत vs पाकिस्तान- 14 अक्टूबर
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया- 4 नवंबर
साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान- 14 नवंबर
वर्ल्ड कप फाइनल- 19 नवंबर
ये भी पढ़ें
Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर
Heath Streak: जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी का कैंसर से निधन, IPL में इन दो टीमों को दी थी कोचिंग