केएल राहुल ने निशाना बनाए जाने पर बयां किया दिल का दर्द, बोले- मुझे काफी दर्द पहुंचा, मेरा प्रदर्शन खराब नहीं था

केएल राहुल ने निशाना बनाए जाने पर बयां किया दिल का दर्द, बोले- मुझे काफी दर्द पहुंचा, मेरा प्रदर्शन खराब नहीं था
केएल राहुल (Getty Images)

Highlights:

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नाबाद 97 रन की पारी खेली.केएल राहुल वापसी के बाद से लगातार रन बना रहे हैं.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने माना कि लगातार आलोचना झेलना उनके लिए कष्टकारी था. उनके लिए यह हैरानी भरा था क्योंकि उनका प्रदर्शन उतना खराब था नहीं. केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद यह यह बयान दिया. उन्होंने चेन्नई में खेले गए मुकाबले में दो रन पर तीन विकेट के स्कोर से टीम इंडिया को जीत दिलाई. उनके व विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी हुई जिसने भारत को पांच बार की विजेता टीम के खिलाफ यादगार जीत दिलाई. चोट से वापसी के बाद केएल राहुल का यह तीसरा अर्धशतक था.

 

राहुल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘काफी आलोचना हो रही थी, लोग हरेक मैच और स्थिति में मेरे प्रदर्शन पर टिप्पणी कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा था क्योंकि मेरा प्रदर्शन उतना खराब नहीं था, यह काफी पीड़ादायक था. मैं चोट से गुजरने के दर्द और वापसी की प्रक्रिया को जानता हूं और फिर मुझे आईपीएल के दौरान चोट लगी थी. जब मुझे पता चला कि मुझे चार से पांच महीने का नुकसान होगा और विश्व कप का हिस्सा बनना भी शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं है तो वह बहुत कठिन समय था.'

 

 

राहुल को मई 2023 में लगी थी चोट

 

राहुल को मई में आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी. इसके चलते वे चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. उनकी वापसी एशिया कप से हुई. इसमें भी वे पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे. फिर राहुल ने तीन पारियों में 84.50 के औसत और 89.41 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. अब वर्ल्ड कप का आगाज भी उन्होंने जबरदस्त पारी के साथ किया. उन्होंने बताया कि घर में वर्ल्ड कप खेलने के सपने ने उन्हें वापसी करने में मदद की.

 

 

राहुल को कैसे मिली वापसी की प्रेरणा

 

उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में पहले से ही था और प्रक्रिया समझ चुका था. मैं सकारात्मक था और केवल एक ही प्रेरणा था कि मुझे वर्ल्ड कप से पहले वापस आना है और घर में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना है. हम दिमाग में यही बात रखते हुए तैयारी कर रहे थे और हर सुबह मैं यही सोचते हुए उठता था कि हमें वर्ल्ड कप जीतने की जरूरत है और यही मेरी प्रेरणा थी. हर दिन सुबह इसी के चलते मैं बिस्तर से निकलता और जिम में बोरिंग काम के लिए जाता. घर में वर्ल्ड कप खेलना एक क्रिकेटर का सपना होता है तो मैं काफी उत्साहित हूं.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS मैच के बाद कुलदीप यादव का छलका दर्द, बोले- सब कहते थे स्पीड बढ़ाओ लेकिन...
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच
ENG vs BAN: जॉस बटलर धर्मशाला की आउटफील्ड से नाराज, इंग्लिश खिलाड़ियों की सताई चिंता, बोले- यह तो खराब है