न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में विजयी अभियान जारी रखते हुए नेदरलैंड्स को अपने दूसरे मुकाबले में 99 रन से पीट दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम न्यूजीलैंड के आगे नहीं टिक सकी और 223 रन पर ऑलआउट हो गई. उसकी तरफ से कॉलिन एकरमैन ने अर्धशतक जमाया लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिससे टीम लक्ष्य से बहुत दूर रह गई. कीवी फिरकी गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने 59 रन देकर पांच शिकार किए. न्यूजीलैंड ने विल यंग, रचिन रवींद्र और कप्तान टॉम लैथम के अर्धशतकों से सात विकेट पर 322 रन बनाए थे. यंग ने 80 गेंद में 70, और रवींद्र ने 51 गेंद में 51 तो लैथम ने 46 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. इनके अलावा आखिरी ओवर्स में मिचेल सैंटनर ने 36 रन की तूफानी पारी खेली.
न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है. उसे पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था. हालांकि उसने दोनों ही मैचों में लड़ने का जज्बा दिखाया है. हालांकि लगातार टॉप लेवल पर नहीं खेल पाने के अनुभव की कमी साफ दिखाई दे रही है. पिछले दो वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. उसने वर्ल्ड कप ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को नौ विकेट से धोया था. सैंटनर ने पांच विकेट लेकर इतिहास रचा. वह वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बने. साथ ही इस वर्ल्ड कप में भी वे पांच शिकार करने वाले पहले गेंदबाज रहे. सेंटनर ने वनडे करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं.
नेदरलैंड्स की बैटिंग पर दिखा बड़े स्कोर का दबाव
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेदरलैंड्स पर बड़े स्कोर का दबाव दिखा. ओपनर विक्रमजीत सिंह 12 रन बनाने के बाद मेट हेनरी की एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड हो गए. मैक्स ओ'डॉड क्रीज पर संघर्ष करते हुए. उनकी पारी का अंत मिचेल सैंटनर ने किया. उन्होंने 16 रन के लिए 31 गेंद खेली. पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले बास डी लीड भी केवल 18 रन तक ही जा सके. तीन चौकों से सजी उनकी पारी को रचिन रवींद्र की गेंद ने समाप्त किया. एक छोर पर एकरमैन डट गए. लेकिन दूसरी तरफ से बाकी बल्लेबाज उनकी तरह बड़ी पारी खेलने का जज्बा नहीं दिखा सके.
तेजा निदामनुरु अच्छे रंग में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने दो चौकों व एक छक्के से 21 रन बनाए. लेकिन दो रन चुराने के लालच में वे रन आउट हो गए. उनके व एकरमैन के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. यह नेदरलैंड्स की ओर से इस मैच में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने तूफानी गति से रन जुटाने की कोशिश की. उन्होंने दो चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए. आसमानी शॉट खेलने की कोशिश में वह सैंटनर का शिकार हुए. एकरमैन को भी सैंटनर ने वापस भेजा. उन्होंने पांच चौकों से 69 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का तीसरा पचासा रहा.
लगातार 3 मेडन के बाद कीवी बैटिंग ने पकड़ी रफ्तार
इससे पहले कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 322 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन उसकी शुरुआत काफी धीमी रही थी. डेवॉन कॉनवे और यंग ने पहले तीन ओवर मेडन खेले. आर्यन दत्त और रयान क्लीन ने ये ओवर फेंके और कोई रन नहीं दिया. न्यूजीलैंड का पहला रन चौके से आया जो चौथे ओवर की पहली गेंद पर यंग ने लगाया. इसके बाद तेजी से रन आए. चौथे से लेकर नौवें ओवर तक लगातार हर ओवर में दो-दो बाउंड्री आईं. इससे 10 ओवर में कीवी टीम का स्कोर बिना नुकसान 63 रन हो गया. डच टीम को पहली कामयाबी कॉनवे के रूप में मिली. वह 32 रन बनाने बाद रुऑल्फ वान डर मर्व की गेंद पर बास डी लीड को कैच दे बैठे. उनकी पारी में पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा.
यंग और रवींद्र ने उड़ाए अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में नाकाम रहने वाले यंग ने इस बार मौका नहीं जाने दिया. उन्होंने भी तेजी से रन जुटाए और 59 गेंद में छठा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रचिन रवींद्र के साथ 81 रन की साझेदारी की. यंग सात चौकों व दो छक्कों से 70 रन बनाने के बाद पॉल वान मीकरन के शिकार बने. रवींद्र ने लगातार दूसरे मुकाबले में प्रभावित किया और पचासा उड़ाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप ओपनर में शतक ठोका था. इस फॉर्म के जरिए उन्होंने न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट के सामने संकट खड़ा कर दिया कि केन विलियमसन के फिट होने पर कौन बाहर जाएगा.
आखिरी 3 ओवर में आए 50 रन
रवींद्र ने तीन चौके व एक छक्के के सहारे 51 रन की पारी खेली. डेरिल मिचेल (48) और कप्तान टॉम लैथम (53) ने भी तेजतर्रार पारियां खेलीं जिससे 40 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 238 रन हो गया. लेकिन नेदरलैंड्स ने अगली 25 गेंद में मिचेल के साथ ही ग्लेन फिलिप्स (4) और मार्क चेपमैन (5) के विकेट लिए और न्यूजीलैंड को पीछे धकेला. इस दौरान केवल 16 रन बने. लेकिन आखिरी ओवर्स में मिचेल सैंटनर ने 17 गेंद में 36 और मेट हेनरी ने चार गेंद में 10 रन बनाकर टीम को 322 तक पहुंचा दिया. सेंटनर ने तीन चौके व दो छक्के लगाए तो हेनरी ने एक सिक्स उड़ाया. इससे न्यूजीलैंड ने आखिरी तीन ओवर्स में 50 रन जोड़े. नेदरलैंड्स की ओर से आर्यन दत्त, मीकरन और मर्व ने दो-दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें
ENG vs BAN: जॉस बटलर धर्मशाला की आउटफील्ड से नाराज, इंग्लिश खिलाड़ियों की सताई चिंता, बोले- यह तो खराब है
केएल राहुल ने निशाना बनाए जाने पर बयां किया दिल का दर्द, बोले- मुझे काफी दर्द पहुंचा, मेरा प्रदर्शन खराब नहीं था
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच