IND vs PAK: भारत से शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कोच ने अहमदाबाद स्टेडियम को बताया डराने वाला

IND vs PAK: भारत से शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कोच ने अहमदाबाद स्टेडियम को बताया डराने वाला
बाबर आजम बोल्ड हुए.

Highlights:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 191 रन पर सिमट गई.पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच खेले हैं. भारत के सामने हारने से पहले उसने नेदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ग्रांट ब्रेडबर्न ने भी भारत के हाथों वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद अहमदाबाद में माहौल पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने इशारों में कहा कि भारत से मैच के दौरान उनके खिलाड़ी फैंस का सपोर्ट नहीं मिलने से दब गए. टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर के एकतरफा समर्थन के बयान को दोहराया. ग्रांट ब्रेडबर्न ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनकी टीम को कोई सपोर्ट नहीं मिला. न उनके पक्ष में गाने बजाए गए. यह वर्ल्ड कप मैच जैसा लगा ही नहीं. वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से धूल चटाई. एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 191 रन पर सिमट गई. इस लक्ष्य को रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से टीम इंडिया ने 19.3 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया.

 

भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर आर्थर ने कहा था कि यह आईसीसी का इवेंट लगा ही नहीं. यह बीसीसीआई इवेंट लग रहा था. उन्हें दिल दिल पाकिस्तान सुनाई ही नहीं दिया. ऐसा ही बयान ब्रेडबर्न ने भी दिया. उन्होंने मिक्स्ड जोन में बातचीत के दौरान कहा, 'स्वाभाविक रूप से ऐसा होने वाला था. हम बहुत दुखी हैं कि हमारे समर्थक यहां पर नहीं हैं. उन्हें यहां आकर अच्छा लगता. और मुझे भरोसा है कि भारतीय क्रिकेट फैंस को भी हमारे फैंस के यहां होना पसंद आता. इसलिए यह काफी असामान्य था. आज हमारा चिरपरिचित संगीत नहीं था. पूरी ईमानदारी से कहूं तो यह वर्ल्ड कप मैच जैसा नहीं लगा. लेकिन देखिए हम कुछ उम्मीद भी नहीं रखी थी. हमें यह अवसर पसंद आया. और हम निराश हैं कि हमने इस अवसर और हमारे फैंस के साथ न्याय नहीं किया.'

 

पाकिस्तानी कोच बोले- आगे डराने वाला माहौल नहीं होगा!

 

ब्रेडबर्न ने कहा, 'हम भारत में सबसे बड़े स्टेडियम में खेले, जहां 100 फीसदी विपक्षी फैंस थे. इसलिए यह अच्छा अनुभव है जिससे हम सीखेंगे. अब हम वर्ल्ड कप में जहां पर भी जाएंगे वहां आज जितना डराने वाला माहौल नहीं होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों पर इसका फर्क पड़ा. हम अपनी काबिलियत दिखाना चाहते थे. दुख की बात है कि हमने कुछ काबिलियत को पीछे छोड़ दिया.'

 

 

पाकिस्तानी प्लेयर्स पर कोच ने क्या कहा

 

पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों की आक्रामकता में कमी की तरफ इशारा किया और कहा कि टीम जिस तरह के खेल के जानी जाती है वैसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी दुखी थे. ब्रेडबर्न के अनुसार, 'हम यहां हारने नहीं आए थे. हारना प्लान का हिस्सा नहीं था. इसलिए हम देखेंगे कि क्या हुआ. लेकिन मुझे लगता है कि आज से काफी कुछ सीखा जा सकता है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के पास जैसी योग्यता है वैसी आज दिखी नहीं.'

 

पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच खेले हैं. भारत के सामने हारने से पहले उसने नेदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था. अभी वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है लेकिन उसकी नेट रन रेट माइनस में है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बताया डरपोक, जीत के बाद उड़ाई पाकिस्‍तान की धज्जियां
IND vs PAK: विराट कोहली से जर्सी लेने पर बाबर आजम को पड़ गई 'डांट', खरी-खोटी सुनाने लगे वसीम अकरम
Ind vs Pak: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्‍न, माथा पकड़कर बैठ गए विराट कोहली, Video