वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नेदरलैंड्स की हैदराबाद में टक्कर हुई. इसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम 81 रन से जीत गई. इस मुकाबले में नेदरलैंड्स के 11वें नंबर के बल्लेबाज पॉल वान मीकरन ने पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ और हसन अली से पंगा लिया. इन दोनों का सामना करते हुए उन्होंने जुबानी जंग लड़ी और पाकिस्तानी बॉलर्स का डटकर सामना किया. आखिर में हारिस रऊफ ने बोल्ड कर न केवल मीकरन बल्कि डच टीम की पारी का अंत किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 286 रन पर सिमट गया. इसके जवाब में नेदरलैंड्स ने 205 रन बनाए. जीत का अंतर बड़ा लगता हो लेकिन डच टीम ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी.
ऐसी ही टक्कर मीकरन की रऊफ और हसन के साथ रही. वे 38वें ओवर में बैटिंग के लिए आए. पहली ही गेंद पर उनका सामना हसन से हुआ. शॉर्ट पिच गेंद को मीकरन ने जाने दिया. फिर उनकी और हसन के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. इन दोनों का मामला यहीं थम गया. अगला ओवर लेकर हारिस रऊफ आए. ओवर की चौथी गेंद पर मीकरन को स्ट्राइक मिली. हारिस ने बाउंसर फेंकी. इसके बाद मीकरन और उनके बीच तल्खी हुई. दोनों ने एकदूसरे से कुछ कहा. इस दौरान मीकरन ने बैट से इशारा करते हुए हारिस से गेंदबाजी के लिए जाने को कहा. आखिरी गेंद पर मीकरन ने चौका लगा दिया. शॉट लगाते ही उन्होंने हारिस से कुछ कहा.
हारिस-मीकरन के बीच कैसे हुई कहासुनी
41वें ओवर में फिर से हारिस और मीकरन का सामना हुआ. इसमें पाकिस्तानी बॉलर ने बाउंसर और यॉर्कर के जरिए डच बल्लेबाज की परीक्षा ली. तीसरी गेंद पर दोनों एक दूसरे को कुछ कहते दिखे. मगर ओवर की आखिरी गेंद पर रऊफ ने बाजी मार ली और मीकरन को बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने मीकरन का ध्यान उखड़े हुए डंडों की तरफ इशारा कर खींचा. हाथ मिलाते वक्त भी दोनों के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान बाकी खिलाड़ी आराम से मिले और गर्मागर्मी नहीं हुई. मीकरन सात रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.
हारिस पाकिस्तान की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने नौ ओवर में 43 रन देकर तीन शिकार किए. इससे पहले जब पाकिस्तानी टीम बैटिंग कर रही थी तब मीकरन ने भी स्लेजिंग की थी. उन्होंने इस मैच में छह ओवर फेंके और 40 रन देकर इमाम उल हक का विकेट लिया.
ये भी पढ़ें
WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
23 छक्के, 4 चौके, 40 गेंद में कूटे 163 रन, वर्ल्ड कप के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने मचाया बवाल, देखिए Video
PAK vs NED: अंपायर्स से पाकिस्तान की बैटिंग में हुई भारी चूक, नेदरलैंड्स का करा दिया फायदा, जानिए पूरा मामला