IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा दुनिया का सबसे आसान कैच! सबने पकड़ा सिर, पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल

IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा दुनिया का सबसे आसान कैच! सबने पकड़ा सिर, पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल
रवींद्र जडेजा ने टपकाया कैच.

Highlights:

रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर में रचिन रवींद्र का कैच टपकाया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने आसान सा कैच टपका दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा जो मोहम्मद शमी की गेंद पर आया था. रवींद्र जडेजा का कैच छोड़ते ही उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा का रिएक्शन भी सामने आया. उन्होंने भी नहीं सोचा था कि इतना आसान कैच छूट जाएगा. रवींद्र जडेजा वर्तमान समय के सबसे अच्छे फील्डर हैं और उनके कैच छूटना बहुत दुर्लभ घटना होती है. जब जडेजा ने कैच टपकाया तब रचिन रवींद्र 22 गेंद में 12 रन बनाकर जूझ रहे थे. तब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था.

 

पहली बार 2023 वर्ल्ड कप मैच खेल रहे शमी ने रचिन को ऑफ स्टंप के बाहर गुड लैंथ पर गेंद फेंकी जिसे कीवी बल्लेबाज ने स्लाइस करना चाहा और गेंद पॉइंट पर खड़े जडेजा के बायीं तरफ गई. उनके पास बड़े आराम से कैच लेने का मौका था लेकिन दोनों हाथ साथ लेने के बाद भी वे गेंद को पकड़े नहीं रख सके और कैच छूट गया. यह देखकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हैरत में पड़ गए. उन्होंने निराशा में सिर पकड़ लिया. खुद जडेजा को भी भरोसा नहीं हुआ कि वह कैच नहीं पकड़ पाए. इस दौरान कैमरामैन ने उनकी पत्नी की तरफ कैमरे को मोड़ दिया. वह भी कैच छूटने से निराश थीं और उन्होंने मुंह पर हाथ रख लिया.
 

 

 

 

 

 

बांग्लादेश मैच में बेस्ट फील्डर थे जडेजा

 

जडेजा ने भारत के पिछले मैच में ही कमाल की फील्डिंग करते हुए बेस्ट फील्डर का मेडल हासिल किया था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने पॉइंट पर मुश्फिकुर रहीम का डाइव लगाते हुए कैच लिया था. इसके बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें बेस्ट फील्डर चुना था. जडेजा ने कैच लेने के बाद मैदान में ही मेडल को लेकर कोच की तरफ इशारा कर दिया था. इस टूर्नामेंट के दौरान हरेक मैच के बाद सबसे अच्छे फील्डर का चयन दिलीप करते हैं और उन्हें मेडल देते हैं. अभी तक जडेजा से पहले विराट कोहली, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर को मेडल मिल चुका है.

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया था कि पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को एक स्पेशल तोहफा मिलेगा. इसलिए सभी खिलाड़ी जोर लगाए हुए हैं. बेस्ट फील्डिंग के मेडल को देने के लिए फील्डिंग कोच अलग-अलग तरह से ऐलान कर रहे हैं. पहले दो मैच में उन्होंने खुद विजेता का नाम लिया था. तीसरे मैच में टीवी के जरिए तो पिछले मैच में स्टेडियम में लगी स्क्रीन के जरिए बेस्ट फील्डर की जानकारी दी गई.

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप के बीच बाबर ने किया धूमधड़ाका, उड़ाए 5 छक्के और ठोकी फिफ्टी पर टीम को मिली लगातार तीसरी शिकस्त

IND vs NZ: रोहित शर्मा को लगी चोट, बीच मैच में मैदान से गए बाहर