Rohit Sharma वर्ल्ड कप से पहले क्यों सब चीजों से होना चाहते है दूर, बताया 2 महीनों में क्या है उनका लक्ष्य

Rohit Sharma वर्ल्ड कप से पहले क्यों सब चीजों से होना चाहते है दूर, बताया 2 महीनों में क्या है उनका लक्ष्य

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 के चलते मिलने वाले दबाव को समझते हैं लेकिन वे इससे बचते हुए भारत को 10 साल में पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाने पर ध्यान लगाना चाहते हैं. इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है ऐसे में उम्मीदों का दबाव पहले से ज्यादा है. रोहित शर्मा भी यह बात जानते हैं और उन्हें पता है कि वर्ल्ड कप के दौरान क्या दांव पर है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड मैच के साथ होगा. रोहित का यह तीसरा 50 ओवर वर्ल्ड कप होगा और पहली बार वे कप्तान के तौर पर इसमें खेल रहे हैं. 2011 में जब भारत ने घर पर वर्ल्ड कप खेला था तब रोहित भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.

 

रोहित ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं कैसे खुद को रिलैक्स रखता हूं और बाहरी चीजों से किस तरह बचे रहता हूं. मैं सब चीजों से अलग रहना चाहता हूं. मैं 2019 वर्ल्ड कप से पहले के फेज में जाना चाहता हूं. तब मेरा दिमाग सही फ्रेम में था और टूर्नामेंट से पहले मैंने बढ़िया तैयारी की थी. मैं अच्छी शेप में था, अच्छा माइंडसेट था. मैं उसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास उसके लिए टाइम है. मैं सोच रहा हूं कि तब मैंने वर्ल्ड कप से पहले बतौर क्रिकेटर क्या सही किया था. मैं खुद से उस विचार प्रक्रिया में जाना चाहता हूं.' 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाते हुए उन्होंने 648 रन बनाए थे और वे सर्वोच्च स्कोरर रहे थे.

 

रोहित बोले- नाकामी-कामयाबी से नहीं बदलता आदमी

 

वर्ल्ड कप की कामयाबी और नाकामी का एक खिलाड़ी पर काफी असर पड़ता है लेकिन रोहित को लगता है कि एक महीने के क्रिकेट से उनके क्रिकेटर होने पर असर नहीं होता. उन्होंने कहा, 'अपनी कामयाबी या नाकामी से एक व्यक्ति रातोंरात नहीं बदलता. मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैंपियनशिप किसी व्यक्ति को बदल सकती है. पिछले 16 साल में मैं एक इंसान के तौर पर नहीं बदला हूं और मुझे नहीं लगता कि उस मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है. ध्यान इस बात पर है कि अगले दो महीनों में मैं अपने लक्ष्य खुद और टीम के लिए कैसे हासिल कर सकता हूं. कोई आदमी एक या दो महीनों की अवधि में नहीं बदलता.'

 

जब उनसे पूछा गया कि 16 साल तक खेलने के बाद क्या वे भारतीय क्रिकेट में अपनी विरासत को लेकर सोचते हैं तो उनका जवाब नहीं के रूप में आया. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो सोचता है कि उसकी क्या विरासत है. मेरी विरासत लोगों के ऊपर है कि वे इस बारे में कैसे बात करते हैं.'

 

इंटरनेशनल करियर पर क्या बोले रोहित

 

रोहित के नाम वनडे में 30 शतक हैं और वर्तमान में खेल रहे क्रिकेटर्स में वे केवल विराट कोहली से ही पीछे हैं जिनके नाम 46 वनडे शतक हैं. रोहित के नाम वनडे में 17 हजार से ऊपर इंटरनेशनल रन हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं संख्याओं में नहीं मानता. आपको खुश रहना चाहिए और जो कुछ सामने हैं उसका आनंद लेना चाहिए. मैं सोच रहा हूं कि मुझे किस बात से खुशी मिलती है. मेरे लिए यादें बनाना और अपने साथियों के साथ अच्छा रिश्ता रखना अहम है. जो भी आपको मिलता है या आपके पास है उसमें खुश रहिए.' 

 

ये भी पढ़ें

BCCI Media Rights: 3 कंपनियां टीम इंडिया के मैच दिखाने की रेस में शामिल, जानिए कितने पैसे मांग रहा बीसीसीआई

क्रिकेट में रेड कार्ड! शाहरुख खान की टीम को मिली सजा, Sunil Narine को छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए क्यों
World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी पर बड़ी अपडेट, जानें अहमदाबाद में कब होगा रंगारंग समारोह