भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के महामुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मिलकर दमदार प्रदर्शन किया. जिससे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पार नहीं पा सकी और 191 रनों पर ही सिमट गई. इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम के दो बड़े विकेट चटकाए. जिसमें बाबर आजम को क्लीन बोल्ड करना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. क्योंकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम सिर्फ 36 रन ही जोड़ सकी और उसकी पूरी पारी समाप्त हो गई. ऐसे में सिराज ने बाबर आजम को बोल्ड करने के बाद बड़ा बयान दे डाला है.
सिराज ने ख़ुशी जताते हुए आगे कहा कि हम एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं. मैं जिस स्तर से आया हूं उसे देखते हुए मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा, लेकिन मैं यहां हूं और इसके मजे ले रहा हूं.
ये भी पढ़ें :-