रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Bangladesh) ने बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से मैच को अपने नाम करते हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जीत का चौका लगाया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रुम में जमकर जश्न मनाया. इसी दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सभी खिलाड़ियों से सवाल जवाब किया. जिस दौरान गिल ने रोहित शर्मा से शार्दुल ठाकुर की बैटिंग को लेकर सवाल पूछा तो रोहित ने बड़ा बयान दे डाला.
रोहित ने किसे बताया वर्ल्ड कप का बड़ा प्लेयर
दरअसल, गिल ने रोहित से कहा कि क्या हुआ आप तो केएल राहुल से पहले शार्दुल ठाकुर को बैटिंग के लिए भेजना चाहते थे. इस पर रोहित ने कहा कि हां प्लानिंग तो थी लेकिन बाद में हो नहीं सका. लेकिन शार्दुल ठाकुर बड़े मैच का प्लेयर है और उसकी बारी आएगी. गिल ने इस बातचीत के दौरान कहा कि हां फैंस भी काफी मायूस है कि वह शार्दुल की बल्लेबाजी नहीं देख सके.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
गिल ने रोहित के पुल शॉट पर आउट होने को लेकर पूछा तो रोहित ने कहा कि हां मुझे ऊपर मारना चाहिए था. लेकिन नीचे खेल गया. जिससे मैं आउट हो गया.
कोहली के शतक से भारत ने लगाया जीत का चौका
वहीं मैच की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत दर्ज कर डाली. इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की शतकीय पारी खेली. जो कि कोहली के वर्ल्ड कप करियर में रनों का चेज करते हुए पहला शतक बना. इसके साथ ही ये कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 78वां और वनडे करियर का 48वां शतक बना. टीम इंडिया अब 22 अक्टूबर को धमर्शाला के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-