Watch Video: रोहित को आउट किया तो कोहली ने 1 गेंद में 14 रन ठोक लिया बदला, हैरान कर देगा यह खेल!

Watch Video: रोहित को आउट किया तो कोहली ने 1 गेंद में 14 रन ठोक लिया बदला, हैरान कर देगा यह खेल!
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सिक्स जड़ा. (Getty Images)

Highlights:

विराट कोहली ने हसन महमूद की एक वैध गेंद पर चौके व छक्के से 14 रन बटोरे.हसन महमूद ने एक गेंद पहले ही रोहित शर्मा को आउट किया था.

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में हसन महमूद का चौथा ओवर नाटकीय रहा. इसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा विकेट मिला तो रन भी खूब गए. इस ओवर की तीन गेंद में 20 रन गए, जिनमें दो छक्के, एक चौका शामिल रहा. साथ ही रोहित शर्मा का विकेट भी गिरा. विराट कोहली ने इसके बाद एक गेंद पर 14 रन बटोरे. इस तरह हसन महमूद टीम को कामयाबी दिलाने के बाद भी रन लुटा बैठे जिससे बांग्लादेश को मोमेंटम नहीं मिला.  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी. उसने 256 रन का स्कोर खड़ा किया था.

 

रोहित ने भारत को तेज शुरुआत दी. उन्होंने तूफानी गति से रन जुटाए और बांग्लादेशी बॉलर्स को दबाव में रखा. इससे 10 ओवर में भारत ने बिना नुकसान के 63 रन बना लिए. 13वें ओवर में उनका सामना हसन महमूद हुआ. इससे पहले के तीन ओवर में हसन ने 13 रन दिए थे. अपने चौथे ओवर की पहली दो गेंद पर उन्होंने दो सिंगल दिए. तीसरी गेंद छोटी पटकी जिसे रोहित ने दर्शकों के बीच भेजा और छक्का बटोरा. अगली गेंद फिर से छोटी जिस पर भारतीय कप्तान ने पुल खेलना चाहा. लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और डीप स्क्वेयर लेग पर तौहिद हृदय ने कैच पकड़ लिया. रोहित 40 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों से 48 रन बनाकर आउट हो गए.

 

 

हसन ने एक गेंद पर कैसे लुटाए 14 रन

 

अब बैटिंग के लिए विराट कोहली मैदान में थे. उन्हें हसन ने पहली ही गेंद नोबॉल फेंकी. इस पर कोहली ने दो रन लिए. इससे भारत के खाते में तीन रन आए. अगली गेंद फिर से नो बॉल रह जिस पर चौका आया. इस तरह पांच रन आ गए. तीसरी कोशिश में हसन ने ओवर की पांचवीं गेंद सही फेंकी मगर यह फ्री हिट थी तो कोहली ने इस पर छक्का ठोक दिया. इस तरह एक गेंद पर ही हसन ने 14 रन लुटा दिए. वहीं तीन गेंद पर भारत के खाते में 20 रन जुड़े तो एक विकेट भी गिरा.

 

 

कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 192 गेंद खेलने के बाद पहला छक्का लगाया. वहीं हसन ने दूसरी बार रोहित शर्मा का विकेट लिया है. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें आउट किया था. तब भी भारतीय कप्तान छोटी गेंद पर आउट हुए थे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल
'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?
वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, IND vs BAN मैच के दौरान किया ऐलान