World Cup: बाबर आजम ने हिन्‍दुस्‍तान को बताया घर, मेहमाननवाजी पर बोले- हम पाकिस्तान में ही हैं

World Cup: बाबर आजम ने हिन्‍दुस्‍तान को बताया घर, मेहमाननवाजी पर बोले- हम पाकिस्तान में ही हैं
बाबर आजम ने की भारत की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ

Story Highlights:

बाबर आजम भारत की मेहमाननवाजी देखकर हैरान

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम भारत की मेहमाननवाजी देखकर हैरान हैं. वर्ल्‍ड कप के लिए बीते दिनों भारत आई पाकिस्‍तानी टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्‍वागत हुआ था. भारत के लोगों का प्‍यार और सपोर्ट पूरी पाकिस्‍तानी टीम के साथ- साथ पूरा पाकिस्‍तान देखता रह गया था. अब कैप्‍टंस डे पर कप्‍तान बाबर ने भारत की मेहमाननवाजी पर सभी का दिल जीतने वाला बयान दिया है. वर्ल्‍ड कप के ओपनिंग मैच से पहले टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही सभी टीमों के कप्‍तानों का अहमदाबाद में एक सेशन हुआ, जिसमें सभी कप्‍तानों ने टूर्नामेंट को लेकर बात की. 

इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्‍त्री ने बाबर आजम से यहां की मेहमाननवाजी के बारे में पूछा. जिस पर बाबर ने कहा कि भारत की मेहमाननवाजी कमाल की है. इतनी उम्‍मीद तो उन्‍होंने भी नहीं की थी. बाबर ने कहा कि हमें लगता है कि हम घर पर ही हैं. बाबर ने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर होटल, स्‍टेडियम हर जगह उन्‍हें काफी प्‍यार मिला. उन्‍होंने कहा कि ये और भी अच्‍छा होता कि पाकिस्‍तानी फैंस भी यहां पर होते. 

कैसी लगी हैदराबादी बिरयानी?

 

ये भी पढ़ें:

 

World Cup: पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी और सुरक्षा में दिल खोलकर खर्च कर रहा भारत, बाबर अब स्‍पेशल प्‍लेन से पहुंचे अहमदाबाद

बाबर, बाबर! हैदराबाद में भारतीय फैंस ने लगाए पाकिस्तानी कप्तान के नारे, PCB ने शेयर किया VIDEO

वर्ल्ड कप में कप्तानी करके आभारी हूं, गंभीर- युवराज को नहीं मिली थी, रोहित शर्मा बोले- 2011 वाली टीम इंडिया मजबूत थी