World Cup: पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी और सुरक्षा में दिल खोलकर खर्च कर रहा भारत, बाबर अब स्‍पेशल प्‍लेन से पहुंचे अहमदाबाद

World Cup: पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी और सुरक्षा में दिल खोलकर खर्च कर रहा भारत, बाबर अब स्‍पेशल प्‍लेन से पहुंचे अहमदाबाद
स्‍पेशल प्‍लेन से अहमदाबाद पहुंचे बाबर आजम

Highlights:

खास प्‍लेन से अहमदाबाद पहुंचे बाबर आजम

वर्ल्‍ड कप खेलने भारत आई पाकिस्‍तानी टीम की मेहमाननवाजी और सुरक्षा में भारत कोई कमी नहीं छोड़ रहा. भारत पाकिस्‍तानी टीम के लिए सब कुछ बेस्‍ट करने की कोशिश कर रहा है. यहां तक कि पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान बाबर आजम को भी हैदराबाद से अहमदाबाद लाने के लिए स्‍पेशल प्‍लेन भेजा गया. दरअसल पाकिस्‍तान की टीम दुबई से सीधे हैदराबाद पहुंची थी और तब से पाकिस्‍तान टीम वहीं पर है. 

 

हैदराबाद में ही पाकिस्‍तानी टीम ने न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों वार्मअप मैच खेले. इसके बाद हैदराबाद में ही पाकिस्‍तानी टीम वर्ल्‍ड कप के अपने शुरुआती मैच खेलेगी. ऐसे में टीम वहीं पर हैं.  हालांकि कप्‍तान बाबर आजम हैदराबाद से अहमदाबाद पहुंच गए हैं. वो कैप्‍टंस डे के लिए अहमदाबाद पहुंचे. यहां पर एक बार फिर पूरी दुनिया ने भारत की शानदार मेहमाननवाजी देखी और इसे देखकर तो एक बार फिर पाकिस्‍तान के लोग भारत की तारीफ करने लगे. 

 

 

 

खास प्‍लेन से पहुंचे बाबर

 

दरअसल बाबर को हैदराबाद से अहमदाबाद ले जाने के लिए स्‍पेशल प्‍लेन पहुंचा. बाबर खास प्‍लेन से अहमदाबाद  पहुंचे. वर्ल्‍ड कप का ओपनिंग मैच पिछले वर्ल्‍ड कप की दोनों फाइनलिस्‍ट इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. ओपनिंग मैच से पहले यानी 4 अक्‍टूबर को इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रही सभी 10 टीमों के कप्‍तान मीडिया से बातचीत करेंगे.  अहमदाबाद पहुंचने के बाद बाबर और रोहित खास मिले. भारत में लोगों का सपोर्ट और प्‍यार देखकर बाबर और उनकी पूरी टीम को भी यकीन नहीं हो रहा था. पूरी टीम भारत की मेहमाननवाजी को देखकर काफी खुश है. 

 

ये भी पढ़ें:

 

बाबर, बाबर! हैदराबाद में भारतीय फैंस ने लगाए पाकिस्तानी कप्तान के नारे, PCB ने शेयर किया VIDEO

वर्ल्ड कप में कप्तानी करके आभारी हूं, गंभीर- युवराज को नहीं मिली थी, रोहित शर्मा बोले- 2011 वाली टीम इंडिया मजबूत थी

भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई सर्जरी, इतने दिन बाद होगी मैदान पर वापसी