World Cup 2023 Mascot लॉन्च, यश धुल और शेफाली वर्मा की मौजूदगी में 12 साल बाद मेस्कॉट की वापसी, फैंस को देना होगा नाम

World Cup 2023 Mascot लॉन्च, यश धुल और शेफाली वर्मा की मौजूदगी में 12 साल बाद मेस्कॉट की वापसी, फैंस को देना होगा नाम

World Cup 2023 Mascot Launch: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 मेस्कॉट का ऐलान हो गया है. 19 अगस्त को गुरुग्राम में एक मॉल में भारतीय क्रिकेटर यश धुल (Yash Dhull) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की मौजूदगी में मेस्कॉट लॉन्च हुए. इस दौरान नीली ड्रेस में एक लड़का और रेड व ऑरेंज ड्रेस में एक लड़की को मेस्कॉट बनाया गया है. अभी इनके नामों का ऐलान नहीं हुआ है. फैंस के पास वर्ल्ड कप 2023 मेस्कॉट के नामकरण का मौका रहेगा. 27 अगस्त तक फैंस वोटिंग के जरिए अपनी पसंद के नाम इन्हें दे सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसका फाइनल 19 नवंबर को होगा. मेजबान भारत पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

 

मेस्कॉट लॉन्च के मौके पर भारत को अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धुल और शेफाली मौजूद रहे. दोनों ने मेस्कॉट को लेकर खुशी जाहिर की. इस दौरान जब धुल से मेस्कॉट का नाम देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि वे भूल गए हैं. वहीं शेफाली ने बताया कि दोनों मेस्कॉट काफी अच्छे लग रहे हैं. धुल ने 2022 में भारत को पुरुषों को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया था जबकि शेफाली ने 2023 की शुरुआत में पहली बार महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत को दिलाई.

 

 

धुल और शेफाली ने वर्ल्ड कप पर क्या कहा

 

धुल और शेफाली दोनों ने ही उम्मीद जताई कि भारत घर में फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनेगा. शेफाली ने कहा कि मेस्कॉट काफी कूल लग रहे हैं. भारत में वर्ल्ड कप है तो उम्मीद है कि हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारतीय टीम को सपोर्ट करती हैं. वहीं धुल ने बताया कि वह मेस्कॉट लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित थे. उनका यह पहला मौका था. वे इंतजार कर रहे हैं कि इनके क्या नाम होंगे.

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेस्कॉट का इतिहास

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप में 1996 में पहली बार मेस्कॉट की शुरुआत हुई. तब एक गेंद का मेस्कॉट बनाया गया और इसे गुगली नाम दिया गया. 1999 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट का मेस्कॉट एक बच्चे को बनाया गया था जिसका नाम विलो था. फिर 2003 में डेजलर नाम के जेब्रा और 2007 में नारंगी रंग के नेवले को मेस्कॉट बनाया और इसे मेलो नाम दिया गया. भारत ने आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. तब एक हाथी को मेस्कॉट बनाया गया था. उसका नाम स्टंपी रखा गया था. तब भी ऑनलाइन वोटिंग के जरिए नाम चुना गया था. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में कोई मेस्कॉट नहीं था.
 

ये भी पढ़ें

Rinku Singh: 'अपनी मां का सपना जी रहा, परिवार को अच्छी जिंदगी देनी थी', रिंकू सिंह ने बताया कैसे टीम इंडिया में बनाई जगह

Jasprit Bumrah ने वापसी करते हुए कैसे पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट, रवि बिश्नोई ने खोला राज, कहा- चौका पड़ने के बाद...
India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला