हारिस रऊफ ने फैन से झगड़ा करने पर दी सफाई, बोले- सब झेल लूंगा लेकिन...

हारिस रऊफ ने फैन से झगड़ा करने पर दी सफाई, बोले- सब झेल लूंगा लेकिन...
हारिस रऊफ अमेरिका में एक होटल में शख्स से भिड़ गए थे.

Story Highlights:

हारिस रऊफ का एक शख्स से झगड़े का वीडियो सामने आया था.

हारिस रऊफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका गए थे.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक फैन के साथ झगड़ा करने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में होने की वजह से वे सब तरह की प्रतिक्रिया झेल सकते हैं लेकिन अगर कोई उनके परिवार पर कुछ कहेगा तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हारिस का एक होटल में एक शख्स के साथ झगड़ा हुआ था जिसका वीडियो 18 जून को सामने आया था. इसमें हारिस काफी गुस्से में नज़र आते हैं. वीडियो सामने आने के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटर को काफी कोसा जा रहा है.

हारिस का झगड़ा तब होता है जब वे पत्नी के साथ जा रहे होते हैं. तब एक शख्स उनसे कुछ कहते हैं जिसे सुनकर पाकिस्तानी क्रिकेटर आगबबूला हो जाता है. हारिस को उनकी पत्नी रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह दूसरी तरफ कूद जाते हैं और मारने को दौड़ते हैं. इसके बाद दोनों के बीच तगड़ी बहस होती है. बीचबचाव के लिए दो शख्स आते हैं जिसकी वजह से हाथापाई नहीं हो पाती.

हारिस ने झगड़े पर क्या सफाई दी

 

मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था लेकिन अब जब वीडियो बाहर आ चुका है तो मुझे लगता है कि इस स्थिति पर जवाब देना जरूरी है. एक सार्वजनिक हस्ती के तौर पर हमें लोगों के सभी तरह के फीडबैक का सामना करना होता है. वे हमारा समर्थन या आलोचना करने के हकदार हैं. लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की बात आती है तो मैं उसी हिसाब से जवाब देने में नहीं हिचकूंगा. लोगों और उनके परिवार के प्रति आदर-सम्मान जताना जरूरी है फिर चाहे किसी का कोई पेशा हो.
 

 

 

 

वर्ल्ड कप की नाकामी पर पाकिस्तानी खिलाड़ी झेल रहे गुस्सा

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही दौर से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी गालियां पड़ रही है. इनके साथ ही पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स भी अपने खिलाड़ियों के खेल की तीखी खिंचाई कर रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से इस्तीफा मांगा जा रहा है. साथ ही छह-सात खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग उठ रही है.

 

 ये भी पढ़ें

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!
IPL 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी कोलकाता नाइट राइ़डर्स फ्रेंचाइज! टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने दिया बड़ा संकेत
T20 World Cup में फिक्सिंग की कोशिश! केन्या के पूर्व क्रिकेटर ने इस देश के खिलाड़ी को ललचाने के लिए लगाया जोर, ICC ने उठाया यह कदम