टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने एक साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. तीनों ने फाइनल के बाद यह ऐलान किया. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी संन्यास को लेकर अब एक बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह के बाद कहा कि उनका रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है. उन्होंने अभी खेलना शुरू किया है और वे खुद को नौजवान खिलाड़ियों में मानते हैं. बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट थे. उन्होंने 15 विकेट लिए थे और 4.17 की मामूली इकॉनमी से रन खर्च किए थे.
वानखेडे स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान जब प्रजेंटर ने बुमराह से पूछा कि जब आपके रिटायरमेंट का वक्त होगा तब 100 करोड़ लोगों के साइन के बाद आप यह करेंगे. इस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा,
अभी बहुत लंबा समय है. मैंने तो शुरुआत की है और मैं काफी खुश हूं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि यह (संन्यास) अभी दूर है.
बुमराह ने विक्ट्री परेड और वानखेडे स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी को लेकर कहा कि यह बहुत ही शानदार अनुभव है. जो कुछ उन्होंने आज देखा है वैसा पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा,
इस मैदान से मेरा खास नाता है. मैं जब मैं यहां आया था जब अंडर-19 क्रिकेट खेला करता था. बच्चा था तब यहां खेलना शुरू किया था. आज यहां मैदान, गलियों में जो देखा है वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा. मैच के बाद का अनुभव और भावनाएं मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा.
बुमराह ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वे बेटे अंगद को देखकर इमोशनल हो गए थे. वे आमतौर पर ऐसा करते नहीं हैं लेकिन वह मौका ही ऐसा था कि दो-तीन बार रोने लग गए थे.
कोहली ने बुमराह को सराहा
इससे पहले विराट कोहली ने बुमराह को सराहा. उन्होंने इस खिलाड़ी को जेनरेशनल खिलाड़ी बताया और कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में बार-बार बुमराह ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. फाइनल में भी उनकी वजह से ही टीम जीत दर्ज कर सकी.
ये भी पढे़ं