'भारत बहुत ताकतवर है', मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया को माना पाकिस्तान पर जीत का दावेदार, कहा- मानसिक तौर पर...

'भारत बहुत ताकतवर है', मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया को माना पाकिस्तान पर जीत का दावेदार, कहा- मानसिक तौर पर...
रोहित शर्मा तीसरी बार बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान का सामना करेंगे.

Highlights:

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को टकराएंगे.

पाकिस्तान ने एक बार 2021 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में हराया था.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सामने उनके देश की टीम को काफी मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि आईसीसी इवेंट में दोनों टीमें टकराती है तो पाकिस्तान मानसिक तौर पर पिछड़ जाता है. भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला है. इन पड़ोसियों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सात बार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें केवल एक ही बार पाकिस्तान को जीत मिली है.

 

मिस्बाह ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में मीडिया से बात करते हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बारे में कहा,

 

जब वर्ल्ड कप में भारत से खेलने की बात आती है तो आप इसे पाकिस्तान का जिंक्स कह लें या मेंटल ब्लॉक. पाकिस्तान को काफी जोर लगाना होगा क्योंकि यह भारतीय टीम काफी स्किल्स है. इसके पास ताकतवर बैटिंग है और दो बढ़िया स्पिनर हैं. भारत के पास (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) सिराज और हार्दिक (पंड्या) के रूप में क्वालिटी तेज गेंदबाज हैं. भारतीय क्रिकेट टीम की गुणवत्ता काफी ज्यादा आगे चली गई है. इसे पीछे छोड़ना मुश्किल भरा होगा. मानसिक बर्ताव काफी मायने रखता है और ऑस्ट्रेलिया सबसे अच्छे तरीके से इससे निपटता है. ऑस्ट्रेलिया किसी तरह के दबाव के साथ नहीं आता और यह देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान दबाव का सामना कैसे करते हैं.

 

पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया

 

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को केवल एक बार 2021 में हराया था. तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे और 10 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जब रोहित शर्मा कप्तानी थे तब भारत चार विकेट से जीता था. 2023 वर्ल्ड कप में भारत ने सात विकेट से बाजी मारी थी. 50 ओवर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं पाया है. इस टूर्नामेंट में दोनों की आठ बार टक्कर हुई है.

 

भारत-पाकिस्तान ने एक-एक बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप

 

भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. 2007 में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही पहली व इकलौती बार खिताब जीता था. पाकिस्तान 2009 में विजेता बना था. पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप को देखा जाए तो भारत की तुलना में पाकिस्तान अच्छा खेला है. उसने एक बार सेमीफाइनल व दूसरी बार फाइनल खेला है. भारत 2021 में पहले राउंड से ही बाहर हो गया था तो 2022 में सेमीफाइनल में हारा था.

 

ये भी पढे़ं
पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...

रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, मैंने- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, लेकिन अच्छे लोगों के साथ...