नेपाल क्रिकेट टीम को मिला तगड़ा बूस्ट, संदीप लामिछाने रेप केस में बरी, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मिलेगी एंट्री

नेपाल क्रिकेट टीम को मिला तगड़ा बूस्ट, संदीप लामिछाने रेप केस में बरी, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मिलेगी एंट्री
संदीप लामिछाने आईपीएल में खेलने वाले इकलौते नेपाली क्रिकेटर हैं.

Story Highlights:

संदीप लामिछाने को जनवरी 2024 में रेप का दोषी पाया गया था.

संदीप लामिछाने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं.

नेपाल क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा बूस्ट मिला है. स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने रेप केस में बरी हो गए. नेपाल हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनके पक्ष में फैसला दिया. संदीप को इससे पहले लोअर कोर्ट ने 18 साल की एक लड़की के साथ रेप का दोषी पाया था और आठ साल की सजा सुनाई थी. नेपाल के पूर्व कप्तान ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लामिछाने को बरी किए जाने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल करने की कोशिश की जाएगी. नेपाल स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है लेकिन टीमें 25 मई तक बदलाव कर सकती है.

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट चतुर बहादुर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि अदालत ने उन्हें बरी कर दिया. उन्हें निचली अदालत ने सजा दी थी लेकिन हाई कोर्ट से वे बरी हो गए. इसके साथ ही एसोसिएशन ने उन पर से सस्पेंशन हटा लिया है. उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल करने के लिए 25 मई तक का समय है. उन्होंने कहा,

मैं सेलेक्शन कमिटी से बात करूंगा और आईसीसी को भी इस बारे में लिखूंगा तकनीकी कमिटी से अनुमति के बाद हम उसे स्क्वॉड में शामिल करेंगे. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं और बेहतर की उम्मीद करता हूं.

 


लामिछाने का क्या था मामला

 

लामिछाने को काठमांडू जिला अदालत ने जनवरी 2024 में दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी. लेकिन पाटन हाई कोर्ट के दो जजों के पैनल ने क्रिकेटर के पक्ष में फैसला देकर सजा रद्द कर दी. लामिछाने पर आरोप लगा था कि उन्होंने 21 अगस्त 2022 को रेप किया था. इसके बाद क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कुछ समय जेल में बिताया इसके बाद वे जमानत पर बाहर आ गए. निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाते हुए तीन लाख नेपाली रुपये देने को भी कहा था. साथ ही लड़की को दो लाख नेपाली रुपये का मुआवजा भरने को कहा था. 

 

ये भी पढ़ें

'भारत बहुत ताकतवर है', मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया को माना पाकिस्तान पर जीत का दावेदार, कहा- मानसिक तौर पर...

पृथ्वी शॉ को IPL 2024 में सभी मैचों में क्यों नहीं खिलाया? दिल्ली कैपिटल्स के कोच बोले- वह नहीं खेला तो हम जीते और...

रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...