टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान ने सबसे आखिर में अपनी स्क्वॉड का ऐलान किया था. उसने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अपने 15 खिलाड़ियों की घोषणा की थी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. उसे अमेरिका और भारत से हार मिली जिसकी वजह से सुपर-8 में जाने का सपना टूट गया. इसकी वजह से पाकिस्तान का मिशन वेस्ट इंडीज तो लागू ही नहीं सका. सेलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चार ऐसे खिलाड़ी चुने थे जिनके पास कैरेबियन प्रीमियर लीग का अच्छा खासा अनुभव था. इनमें आजम खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और सईम अयूब शामिल थे.
वहाब रियाज की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने सीपीएल का अनुभव लेने के लिए इन चारों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड में जगह दी थी. मगर पाकिस्तानी टीम अमेरिका में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैचों से ही बाहर हो गई और उसके मन में धोखा ही रह गया. इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर तो संन्यास खत्म कर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उपलब्ध हुए थे. आमिर ने हालांकि अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने कनाडा के खिलाफ प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीता था. लेकिन आजम, वसीम और अयूब असर नहीं डाल सके. ये तीनों मिले हुए मौकों में छाप हीं छोड़ सके.
अयूब, वसीम, आमिर और आजम का CPL 2023 में कैसा था रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सहित ये 10 टीमें बाहर, अब चार में से दो पर लटकी तलवार
Exclusive: शुभमन गिल को रोहित शर्मा को अनफॉलो करने पर टीम इंडिया से किया गया रिलीज? सामने आई सच्चाई
Team India Super-8 Schedule : कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होते ही टीम इंडिया के सुपर-8 मुकाबलों का शेड्यूल आया सामने, जानिए किससे और कब होगी टक्कर