टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा से मिले रिंकू सिंह, अलग जाकर की बात, KKR के कोच बोले- वह फॉर्म में तो था...

टीम इंडिया के ऐलान के बाद रोहित शर्मा से मिले रिंकू सिंह, अलग जाकर की बात, KKR के कोच बोले- वह फॉर्म में तो था...
रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह से मुलाकात की.

Highlights:

रिंकू सिंह आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेल रहे हैं.

रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2 मई को रिंकू सिंह से मुलाकात की. दोनों अजीत अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वानखेडे स्टेडियम में मिले. रिंकू टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. उनका सेलेक्शन नहीं होने पर कई सवाल उठे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अगरकर और रोहित से रिंकू को लेकर पूछा गया. जवाब में कहा गया कि यह काफी मुश्किल फैसला था लेकिन 15 ही खिलाड़ी चुने जा सकते थे. रिंकू हालांकि टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप जाएंगे. वे रिजर्व खिलाड़ी हैं.

 

रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टेडियम पहुंचे. वहां जाते ही उनकी तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत और गौतम गंभीर के साथ मुलाकात हुई. इनके बीच कुछ देर बातें होती रहीं. इसी दौरान रोहित शर्मा ने रिंकू को देखा तो वह ग्रुप से हटकर उनके पास चले गए. रोहित ने इस युवा बल्लेबाज से अलग जाकर कुछ देर तक बात की. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की तस्वीर भी पोस्ट की.

 

 

 

रिंकू को नहीं चुने जाने पर क्या बोले अगरकर

 

मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिंकू के बारे में बताया,

 

यह संभवतया हमारे लिए चर्चा करने को सबसे मुश्किल बात रही. उसने कुछ गलत नहीं किया. यहां तक कि शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही रहा. उसके बाहर रहने में उसकी कोई गलती नहीं. बात कॉम्बिनेशन को लेकर है. रोहित को ज्यादा ऑप्शन देने के लिए दो रिस्ट स्पिनर्स शामिल किए गए. दो कीपर थे तो हमें एक अतिरिक्त बॉलर चाहिए था. यह बदकिस्मती रही. वह रिजर्व में है जो बताता है कि वह 15 में आने के कितना करीब था. लेकिन आखिर में आप स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी ही चुने सकते हैं.

 

 

नायर बोले- फॉर्म में है रिंकू

 

वहीं केकेआर के असिस्टेंट कोच और केकेआर एकेडमी के मुखिया अभिषेक नायर ने रिंकू का फॉर्म को लेकर बचाव किया. उन्होंने कहा कि वह फॉर्म से बाहर नहीं है. इस आईपीएल सीजन उन्होंने जो भी रन बनाए हैं वह केकेआर के लिए अहम रहे हैं. यह कहा जा रहा था कि इस सीजन रिंकू ज्यादा रन नहीं बना पाए. यह बात सेलेक्शन के दौरान उनके खिलाफ गई.

 

ये भी पढ़ें

'जो वह कर सकता है, कोई और...', अजीत अगरकर ने बांधे हार्दिक पंड्या की तारीफों के पुल, रोहित शर्मा चुपचाप सुनते रहे

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल आते ही रोहित शर्मा की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने कहा- वो आईपीएल में...
T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के रोल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- उनका जो काम है, उन्‍हें वो करना होगा